बेणेश्वर से तीन राज्यों के आदिवासियों को साधने की जुगत में कांग्रेस, राहुल गांधी भी जाएंगे राधे-कृष्ण मंदिर!

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में स्थित बेणेश्वर धाम राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के जनजाति परिवारों की आस्था का केंद्र है। बुधवार को यहां अशोक गहलोत पहुंचे, राहुल गांधी भी यहां आ सकते हैं।

offline
बेणेश्वर से तीन राज्यों के आदिवासियों को साधने की जुगत में कांग्रेस, राहुल गांधी भी जाएंगे राधे-कृष्ण मंदिर!
Vishva Gaurav लाइव हिंदुस्तान , डूंगरपुर।
Thu, 12 May 2022 9:34 AM

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम में 16 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी की सभा होनी है। उसी सिलसिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को तीन से चार घंटे बेणेश्वर में रहे। आदिवासी नेताओं से तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान वह बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद से मिले और राधे-कृष्ण मंदिर में दर्शन करने गए, यह मंदिर राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के जनजाति परिवारों की आस्था का केंद्र है और यहां राहुल गांधी भी आ सकते हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा राधे-कृष्ण मंदिर में मत्था टेका। करीब 15 मिनट तक बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद के साथ संग्रहालय में बातचीत की। महंत अच्युतानंद ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। साथ ही पुल निर्माण कार्य से बेणेश्वर विकास को मिलने वाली दिशा पर चिंतन मनन किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने वहां पर पहले से मौजूद आदिवासी नेता सिंचाई मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालवीय, राज्यमंत्री अर्जुन बामनिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चांदमल जैन, डूंगरपुर जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया, प्रधान कांता भील, बांसवाड़ा और डूंगरपुर के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से मुलाकात की।

नेताओं को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी
गहलोत ने मौजूद सभा के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने की नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी। महंगाई और बेरोजगारी रोकने में विफल रही केंद्र सरकार के मुद्दों को भुनाने के अलावा सरकार रहते हुए रतलाम-डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा रेलवे लाइन के अधूरे काम को पूरा नहीं करने जैसे विषयों को क्षेत्र का मुद्दा बनाने की बात कही। यहां आपको बता दें कि 16 मई को बेणेश्वर में 96 करोड़ से बेणेश्वर में बनने वाले पुल का शिलान्यास किया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने धाम के महंत से विस्तार से चर्चा की।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान की अगली ख़बर पढ़ें
Dungarpur Rajasthan News Rahul Gandhi Rahul Gandhi News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें