Pushkar Mela 2023: अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में 11 करोड़ का 'अनमोल' 1570 किलो है वजन
राजस्थान के पुष्कर पशु मेले में 11 करोड़ रुपये का अनमोल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उसका वजह 1570 किलो बताया जा रहा है। जबकि कीमत 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है। विभिन्न जिलों से पशुपालक आ रहे हैं।

राजस्थान के पुष्कर पशु मेले में 11 करोड़ रुपये का अनमोल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उसका वजह 1570 किलो बताया जा रहा है। जबकि कीमत 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के अजमेर में 18 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की झंडारोहण के साथ विधिवत शुरुआत हो चुकी है। पुष्कर पशु मेले में राजस्थान के विभिन्न जिलों से ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी पशुपालक मेले में पहुंच रहे हैं। इसी बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है 11 करोड़ का भैंसा, जिसका वजन 1570 किलो है।
अनमोल नाम का यह भैंसा हरियाणा के बिस्सू गांव का है
अनमोल के साथ आए पशु पालकों ने मेला स्थल पर रहने के लिए शिविर लगा रखा है। शिविर के बीच अनमोल के प्रदर्शन के लिए रैम्प बनाया गया है। अनमोल के रहने और खाने-पीने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। अभी तक पुष्कर के रेतीले धोरों पर पौने 6 हजार मवेशी पहुंच गए हैं। यहां पशुओं की मंडी सज गई है और बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए व्यापारी भी पहुंच रहे हैं। इन पशुओं में सर्वाधिक संख्या अश्व वंश की है। 3 हजार 500 ऊंट, 1950 अश्व वंश और एक भैंस शामिल। हरियाणा से आए भैंसे के पालक रमीज की माने तो अनमोल नाम का यह भैंसा हरियाणा के बिस्सू गांव का है। भैंसे का वजन 1570 किलो ग्राम है। यह भैंसा मुर्रा नस्ल का है। मुर्रा नस्ल को हम अनमोल कहते हैं. इस नस्ल की भैंसो के दूध में प्रति किलो 12 से 14 का फैट मिलता है। मुर्रा नस्ल किसानों के लिए फायदेमंद है। उनके मुताबिक अनमोल की उम्र 8 वर्ष है। जब इसका जन्म हुआ था तब इसका वजन 80 किलो था। अनमोल को खाने के लिए कुट्टी, मक्का, जौ का दलिया सुबह देते हैं। अनमोल की दिन में तीन से चार बार मालिश की जाती है।
पिछले साल 3 करोड़ रुपए किसी खरीदार ने लगाए थे
पिछले साल 3 करोड़ रुपए किसी खरीदार ने लगाए थे, लेकिन हमने अनमोल को नहीं बेचा। इसकी कीमत हमने करोड़ 11 करोड़ रुपए लगाई है। भैंसे का स्पर्म खुद की भैंसों के लिए ही उपयोग किया जाता है। अन्य भैंसों के लिए स्पर्म नहीं दिया जाता। वहीं, भैंसे के दूसरे पालक जगतार ने बताया कि अनमोल को खुराक के तौर पर केले, अंडे दिए जाते हैं। रोज 5 किलो फल दिया जाता है। 20 केले, 20 आमलेट और 5 किलो दूध दिया जाता है। इसके रोज का खाने का खर्चा 2 से 3 हजार रुपए पड़ता है। उन्होंने कहा कि इसका अपने बेटे की तरह पालन- पोषण कर रहे हैं।
