राजस्थान में 37 हजार शिक्षकों के ट्रांसफर की तैयारी, लिस्ट बना रहा है शिक्षा विभाग
राजस्थान शिक्षा विभाग एक बड़ा फेरबदल करने में जुटा है। चर्चा है कि शिक्षामंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग तबादलों को लिस्ट बनाने में जुटा है। इन शिक्षकों को दुरदराज के क्षेत्रों में लगाया जाएगा।
राजस्थान शिक्षा विभाग एक बड़ा फेरबदल करने में जुटा है। दरअसल प्रदेश के कई शिक्षकों को अब विभाग इधर-उधर करने की तैयारी में लगा है। प्रदेश के कई स्कूल ऐसे हैं, जहां अतिरिक्त शिक्षक मौजूद हैं। वहीं कई स्कूलों में शिक्षकों का टोटा है। अब विभाग शिक्षकों की कमी पूरी करने के चलते यह कदम उठाने जा रहा है। ऐसे में प्रदेश के 37 हजार शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में लगाया जा सकता है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कुछ दिनों पहले ही निर्देश दिए थे।
इससे पहले शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों को तबादलों पर एक नई घोषणा की थी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था की जो स्कूल या फिर स्कूल का अध्यापक अपने पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करेगा, उस अध्यापक को ट्रांसफर मेरिट में 5 अंक एक्स्ट्रा मिलेंगे। उन्होंने कहा था कि जो विद्यार्थी अपना पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करता है। उसे पर्यावरण विषय में पांच अंक ज्यादा मिलेंगे। उन्होंने कहा था कि जो ग्राम पंचायत कम से कम 50 हजार पौधे लगाएगी, उसको सरकार की ओर से 10 लाख रुपए विकास निर्माण कार्य के लिए अतिरिक्त दिए जाएंगे।
बता दें राजस्थान में स्कूल क्रमोन्नत होने या फिर महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल में बदलने से कई शिक्षक अतिरिक्त हो चुके थे। जब इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री दिलावर तक पहुंची तो उन्होंने अधिकारियों को ऐसे शिक्षकों को समायोजित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद जब सूची तैयार की गई तो सामने आया कि प्रदेश में 37 हजार शिक्षक कई स्कूलों में अतिरिक्त लगे गए हैं। हालांकि, जिन स्कूलों में शिक्षकों का पद रिक्त है, वहां से इन अतिरिक्त टीचर्स को वेतन दिया जा रहा है। यानि ये शिक्षक उस स्कूल में पढ़ा तो नहीं रहे हैं, लेकिन वहां से वेतन जरूर उठा रहे हैं। अब शिक्षा विभाग जिन स्कूलों में टीचर्स की कमी है, वहां अतिरिक्त शिक्षकों को भेजने की तैयारी कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।