यह भारत-पाकिस्तान का मैच है; इमरान खान से मुकाबले पर राजस्थान के योगी
Baba Balaknath: राजस्थान के अलवर में तिजारा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बाबा बालकनाथ ने चुनाव की तुलना भारत-पाकिस्तान मैच से की है। अधिक वोटिंग की अपील की।

राजस्थान के अलवर में तिजारा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बाबा बालकनाथ ने चुनाव की तुलना भारत-पाकिस्तान मैच से की है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि 25 नवंबर को बड़ी संख्या में बाहर निकलकर वोट करें। राजस्थान के योगी कहे जाने वाले बाबा बालक नाथ का मुकाबला कांग्रेस के इमरान खान से है। तिजारा में हिंदू और मुसलमानों की मिश्रित आबादी है और ध्रुवीकरण यहां जोरों पर दिख रहा है।
सोमवार को भिवाड़ी में प्रचार करते हुए बाबा बालकनाथ ने कहा कि वोटिंग फीसदी बढ़ाना महत्वपूर्ण है। अलवर के सांसद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं, 'इस बार यह भारत-पाकिस्तान मैच की तरह है। यह लड़ाई सिर्फ जीत के लिए नहीं है, यह वोटिंग पर्सेंटेज की भी लड़ाई है।' बाबा बालकनाथ ने आगे कहा, 'वे कबीले एकजुट हो गए हैं और हमें वोटिंग पर्सेंटेज से उनके प्लान को विफल करना है ताकि वह भविष्य में कभी एकजुट होने और सनातन धर्म को हराने की साजिश ना करें।' हालांकि, उन्होंने यह नहीं कहा कि वह किस कबीले की बात कर रहे हैं।
पीटीआई ने जब बाबा बालकनाथ से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, 'मैं लोगों को अधिक से अधिक संख्या में निकलकर वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहा हूं।' उन्होंने कहा कि यदि अल्पसंख्यक मतदाताओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहता है तो हिंदू मतदाताओं का भी अधिक होना चाहिए। बाबा बालकनाथ इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा बालकनाथ के नामांकन में पहुंचे थे।
