पाकिस्तानी युवती से शादी करने वाले रहमान की मुश्किलें बढ़ी, पहली पत्नी ने दर्ज कराया केस
पाकिस्तानी युवती से शादी करने वाले युवक व उसके परिवार के खिलाफ पहली पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है। पहली पत्नी का आरोप है कि उसने अपने गहने बेचकर पति को विदेश में बिजनेस खुलवाया।
पाकिस्तानी युवती से शादी करने वाले युवक व उसके परिवार के खिलाफ पहली पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है। पहली पत्नी का आरोप है कि उसने अपने गहने बेचकर पति को विदेश में बिजनेस खुलवाया, लेकिन वह बेवफा निकला। उसने मुझे और मेरे दो बच्चों को छोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि सीमा हैदर के बाद महवीश ने प्यार में पाक की सरहद पार की है। महवीश को चूरू के पीथीसर गांव के शादीशुदा दो बच्चों के बाप रहमान से सोशल मीडिया के जरिए प्यार हुआ। दोनों ने ऑनलाइन निकाह किया। इसके बाद पाक की सरहद पार कर शनिवार को वह पीथीसर गांव पहुंच गई।पाकिस्तान की महवीश के गांव में आते ही हड़कंप सा मच गया।
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने महवीश से पूछताछ की
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने महवीश से पूछताछ की। पुलिस की जिला विशेष शाखा में उसके दस्तावेजों की जांच की गई। महवीश 45 दिन के ट्यूरिस्ट विजा पर बाघा बॉर्डर होते हुए चूरू पहुंची है।पाकिस्तान के लाहौर में जन्मी महवीश तलाकशुदा और दो बच्चों की मां है। उसके पहले पति से दो बेटे हैं। पीथीसर के रहमान की शादी साल 2011 में भादरा की फरीदा के साथ हुई थी। रहमान के भी दो बच्चे हैं और उसकी पत्नी पीहर भादरा में रह रही है। चूरू जिले के पीथीसर का रहमान कुवैत में रह रहा है। महवीश से उसकी सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई। बाद में दोनों ने ऑनलाइन निकाह कर लिया। पाकिस्तानी कोर्ट में महवीश ने अपने दस्तावेज भी पेश किए।
रहमान लौटेगा भारत
जानकारी के मुताबिक निकाह के बाद महवीश अपने दोनों बच्चों को बहन के पास छोड़कर अपने पति रहमान के साथ जिंदगी बिताने के लिए चूरू पहुंच गई है। अटारी बॉर्डर पर उसके ससुराल वाले लेने पहुंचे थे। वहीं रहमान के मामा का कहना है कि जल्द ही महवीश को भारत की नागरिकता दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं रहमान भी कुछ ही दिनों में भारत लौट आएगा। महवीश ने कहा कि राजस्थान आकर वह बहुत खुश है यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां के लोग भी अच्छे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।