ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानजयपुर में खाने के पैसे मांगना पड़ा भारी, युवकों ने गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास, कई वाहन हुई क्षतिग्रस्त

जयपुर में खाने के पैसे मांगना पड़ा भारी, युवकों ने गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास, कई वाहन हुई क्षतिग्रस्त

राजधानी जयपुर के जोबनेर इलाके में कल शाम एक अजीब नजारा देखने को मिला। कुछ युवक आसलपुर जोबनेर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए पहुंचे। इस बीच कर्मचारियों और युवकों का खाने के पैसों को लेकर झगड़ा हो...

जयपुर में खाने के पैसे मांगना पड़ा भारी, युवकों ने गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास, कई वाहन हुई क्षतिग्रस्त
Pebble,राजस्थानTue, 04 Aug 2020 02:46 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी जयपुर के जोबनेर इलाके में कल शाम एक अजीब नजारा देखने को मिला। कुछ युवक आसलपुर जोबनेर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए पहुंचे। इस बीच कर्मचारियों और युवकों का खाने के पैसों को लेकर झगड़ा हो गया। इस पर बोलेरो सवार युवकों ने ढाबे के संचालक और कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। करीब तीन मिनट तक बोलेरो सवार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान ढाबे पर खड़ी कार व बाइकों के भी टक्कर मार दी। इस घटना में ढाबे के संचालक के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। यह पूरी घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

नशे में धुत्त थे पांचों बदमाश
जानकारी के मुताबिक ढाबे के मालिक के भाई रामदयाल नोदल ने थाने में मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया है कि आसलपुर मोड के पास उसका भोजनालय हैं। जिसे उसका छोटा भाई सीताराम संचालित करता है। रविवार देर रात बंधे का बालाजी निवासी रमेश सुंडा के साथ महेंद्र, दतिल निवासी सीताराम और उसके दोस्त गजेंद्र सिंह व शैतान नामक युवक बोलेरो गाड़ी में आए। सभी नशे में धुत्त थे और होटल में खाना खाया। होटल संचालक सीताराम ने जब इनसे पैसे मांगें तो गाली—गलौच की और मारने की धमकी दी। विवाद बढ़ा तो पांचों गाड़ी में बैठ गए और सीताराम को मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। सीताराम ने होटल पर खड़े टैंकर के नीचे छुपकर जान बचाई। लेकिन, इस हादसे में उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। वहां खड़े टैंकर चालक को भी टक्कर मारने की कोशिश की। इसके बाद युवकों ने वहां खड़ी एक लग्जरी कार और दो बाइक को भी कई टक्कर मारीं। इसके बाद बदमाश धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें