राजस्थान सरकार मुख्य सचेतक महेश जोशी ने हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी का एजेंट बताया है। जोशी ने कहा कि वह बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। जोशी ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के कहने पर ही चुनाव लड़ते हैं। राजस्थान की जनता ओवैसी जैसे लोगों को नकारेगी। यहां उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। जोशी ने कहा कि बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त करके सरकार गिराने पर विश्वास रखती है।
कई राज्यों में बीजेपी ऐसा कर चुकी है। राजस्थान में भी ऐसे नाकाम मंसुबों पर बीजेपी काम कर चुकी है। बीजेपी हमेशा हिंदू-मुस्लिम को लड़ाकर राजनीति करती है जबकि कांग्रेस देश की एकता और अखंड़ता पर काम करती है। इसी कड़ी में बीजेपी ने ओवैसी को पनपाया है ताकि नफरत की आग और फैले।
दरअसल असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के अगले विधानसभा चुनाव में राजस्थान से उम्मीदवार उतारने की चर्चाओं से कांग्रेस नेताओं के बीच बेचैनी बढ़ गई है। इसीलिये कांग्रेस नेता ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साध रहे हैं।
ओवैसी और कांग्रेस दोनों एक ही सिक्के के पहलू : अलका गुर्जर
भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर ने कहा कि ओवैसी और कांग्रेस दोनों एक ही सिक्के के पहलू है। दोनों की राजनीति तुष्टीकरण और मुस्लिम वोट बैंक पर टिकी है। कांग्रेस अपने वोट बैंक में हिस्सा बढ़ते देख बौखला गई है और इस तरह अनर्गल बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस यह भी समझ ले कि भारत की जनता जाति समुदाय से परे जाकर नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से संतुष्ट है।
बिहार के चुनाव परिणामों और विभिन्न राज्यों के उपचुनावों के परिणामों ने मोदी सरकार के समय समय पर उठाए कदमों की इस जन स्वीकार्यता पर मोहर लगाकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेसी बयानवीर चाहे मुख्यमंत्री गहलोत हो या मुख्य सचेतक महेश जोशी सहित कोई और हो वह यह समझ ले कि खोखली बयानबाजी और कांग्रेस सरकार द्वारा जनता की हो रही अवहेलना सभी की समझ में आ चुकी है।