Hindi Newsराजस्थान न्यूज़on ashok gehlot question sachin pilot says only god knows magic

गहलोत को 'जादूगर' नहीं मानते पायलट, कहा- पूरे ब्रह्मांड में सिर्फ एक ऐसा

Sachin Pilot: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 'जादूगरी' को यह कहकर खारिज किया है कि पूरे ब्रह्मांड में सिर्फ एक जादूगर है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 21 Nov 2023 03:09 PM
share Share
Follow Us on
गहलोत को 'जादूगर' नहीं मानते पायलट, कहा- पूरे ब्रह्मांड में सिर्फ एक ऐसा

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 'जादूगरी' को यह कहकर खारिज किया है कि पूरे ब्रह्मांड में सिर्फ एक जादूगर है वह है नीलीछतरी वाला। पायलट ने यह भी कहा कि उन्हें राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने का भरोसा है। पूर्व डिप्टी सीएम ने जोर देकर कहा कि राजस्थान में अगले मुख्यमंत्री का फैसला जीतकर आए विधायक और कांग्रेस नेतृत्व की ओर से किया जाएगा।  

सचिन पायलट ने न्यूज चैनल 'आज तक' को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि भाजपा का कैंपेन जोर नहीं पकड़ पा रहा है और कांग्रेस पार्टी को जनता से जो रिस्पांस मिल रहा है उससे भरोसा है कि इस बार बदलाव की परंपरा टूट जाएगी। पायलट ने इस दौरान सीएम पद को लेकर भी कई सवालों के जवाब दिए और बार-बार जोर दिया कि चुनाव बाद ही इसका फैसला होगा, फिलहाल कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है।

पायलट ने मुख्यमंत्री पद को लेकर कहा, '2018 में हम जीते। मैं प्रदेश अध्यक्ष था। हमने एक लाइन का प्रस्ताव पास किया कि जो कांग्रेस अध्यक्ष चाहेंगे वही होगा, किसको क्या काम देना है। यह परंपरा पार्टी में दशकों से हर राज्य में है। पहले बहुमत आएगा। फिर विधायक बैठकर नेतृत्व पर छोडेंगे और फिर वह तय करेंगे। कांग्रेस लीडरशिप तय करेगी, विधायकों से बात करके।' 

सिर्फ नीलीछतरी वाला है जादूगर: पायलट
पत्रकार की ओर से यह कहे जाने पर कि गहलोत आखिरी वक्त में जादूगरी कर देते हैं, पायलट ने तुरंत आसमान की ओर इशारा करते हुए कहा, 'इस ब्रह्मांड में सिर्फ एक जादूगर है नीलीछतरी वाला। बाकी सब जो बातें बोल रहे हैं कोई नहीं है। पार्टी जो फैसला करती है वह सबको मानना होता है।' गौरतलब है कि गहलोत के पिता पेशे से जादूगर थे और खुद मुख्यमंत्री भी बचपन में पिता का साथ देते थे। महीन और बारीक राजनीतिक कदमों को लेकर गहलोत को अक्सर राजनीति का जादूगर भी कहा जाता है। पायलट ने  गहलोत के साथ विवाद को लेकर कहा कि यह व्यक्तिगत नहीं है। मुद्दों पर कुछ मतभेद हो सकते हैं। लेकिन पार्टी अलाकमान ने उन्हें सबकुछ भूलकर आगे बढ़ने को कहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें