ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानराजस्थान तक पहुंची नूंह हिंसा की आंच, भिवाड़ी में तोड़फोड़, सीमा से सटे इलाकों में धारा-144 लागू

राजस्थान तक पहुंची नूंह हिंसा की आंच, भिवाड़ी में तोड़फोड़, सीमा से सटे इलाकों में धारा-144 लागू

हरियाणा के नूंह में सोमवार को भड़की हिंसा की आंच राजस्थान तक पहुंच गई है। राजस्थान के भिवाड़ी में उपद्रवियों ने कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

राजस्थान तक पहुंची नूंह हिंसा की आंच, भिवाड़ी में तोड़फोड़, सीमा से सटे इलाकों में धारा-144 लागू
Krishna Singhलाइव हिंदुस्तान,अलवरTue, 01 Aug 2023 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा के नूंह में सोमवार को भड़की हिंसा की आंच लगातार दूसरे दिन भी महसूस की गई। भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच नूंह में तनावपूर्ण शांति देखी गई लेकिन नजदीकी शहर गुरुग्राम में मंगलवार को भी हिंसा देखी गई। भीड़ ने एक ढाबे को आग के हवाले कर दिया। हिंसा की आंच पड़ोसी राजस्थान तक महसूस की गई। अलवर के भिवाडी में शरारती लोगों ने कुछ दुकानों पर जमकर तोड़फोड़ की। भिवाडी में तोड़फोड़ की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेनेसिस मॉल के भीतर घुसे उपद्रवियों की घेरेबंदी की। पुलिस ने मॉल को पूरी तरह घेर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शरारती तत्वों ने मंगलवार को दोपहर करीब 3:00 बजे अलवर बाईपास पर स्थित कुछ दुकानों पर जमकर तोड़फोड़ की। अचानक हुए हमले के बाद दुकानों में बैठे लोग मौके से भाग गए। तोड़फोड़ करने वाले शरारती तत्वों ने दुकान में रखा सारा सामान इधर-उधर फैला दिया। दुकान के सामने लगे टीन शेड भी तोड़कर नीचे गिरा दिए। तोड़फोड़ की सूचना लगते ही भिवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। इतने में उत्पात मचा रहे युवक दौड़कर पास के जेनेसिस शॉपिंग मॉल में घुस गए।  पुलिस ने जेनेसिस मॉल को चारों तरफ से घेर लिया है।

पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्ध युवकों को हिरासत लिया है। मौके पर जिला एसपी विकास शर्मा समेत आईपीएस डीएसपी सुजीत शंकर, यूआईटी थानाधिकारी सचिन शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं। पुलिस जेनेसिस मॉल में तलाशी अभियान चला रही है। प्रशासन ने नूंह में भड़की हिंसा को देखते हुए राजस्थान हरियाणा बॉर्डर से लगती सीमा भिवाड़ी में सुरक्षा दस्ते तैनात किए हैं। हरियाणा से आने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है। संदिग्ध नजर आ रहे लोगों को पूछताछ के बाद ही छोड़ा जा रहा है। पुलिस सभी वाहनों की चेकिंग कर रही है।

मालूम हो कि अलवर का नोगावा क्षेत्र भी नूह से सटा हुआ है। ऐसे में अलवर पुलिस अधीक्षक ने पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए हैं। सीमा पर मौजूद चेक पोस्ट पर गहनता से जांच की जा रही है। अलवर जिला एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रख रही है। हरियाणा सीमा से सटे इलाकों में धारा-144 लगा दी है। राजस्थान सीमा पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। साथ ही पुलिस की गस्त भी बढ़ा दी गई है। सीमा क्षेत्र के गांवों में धारा-144 लगा दी गई है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े
अगला लेख पढ़ें