राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ बागडे आज लेंगे शपथ, शाम 4 बजे समारोह
राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे शपथ लेंगे। राजभवन में शाम 4 बजे समारोह होगा। राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव शपथ दिलाएंगे। तैयारी पूरी।
राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे शपथ लेंगे। राजभवन में शाम 4 बजे समारोह होगा। राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव शपथ दिलाएंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित होगा, जिसमें शामिल होने के लिए बागडे मंगलवार दोपहर ही जयपुर पहुंच गए। उस वक्त एयरपोर्ट पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया, और मंत्रिमंडल के सदस्यों का नवनियुक्त राज्यपाल से परिचय कराया।
हरिभाऊ किसनराव बागडे आज कलराज मिश्र की जगह लेंगे। मिश्र ने 9 सितंबर 2019 को राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ ली थी। इससे पहले वह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे। दोनों जगह राज्यपाल के रूप में उनका पांच साल का कार्यकाल 22 जुलाई को समाप्त हो गया। मंगलवार को राजभवन के दरबार हॉल में कलराज मिश्र का सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ। इस दौरान मिश्र ने कहा, 'राजस्थान में रहने के दौरान लोगों से मिले प्यार और अपनत्व को मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा।
5 वर्ष के कार्यकाल में जनता का जो विश्वास और भरपूर स्नेह मिला, उसी से मैं राजभवन में बहुत कुछ नया कर सका। मुझे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की सभी प्रमुख संवैधानिक संस्थाओं में कार्य करने का अवसर मिला, पर राज्यपाल के रूप में सार्वजनिक जीवन में संविधान संस्कृति के लिए जो कार्य मैंने किया, उसे मैं महत्वपूर्ण मानता हूं।