ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानराजस्थान में सेना की अग्निपथ स्कीम का विरोध, सांसद बेनीवाल ने रक्षामंत्री को लिखा पत्र; कहा-संविदा पर सेना भर्ती देशहित में नहीं 

राजस्थान में सेना की अग्निपथ स्कीम का विरोध, सांसद बेनीवाल ने रक्षामंत्री को लिखा पत्र; कहा-संविदा पर सेना भर्ती देशहित में नहीं 

राजस्थान के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सेना की अग्निपथ स्कीम का विरोध किया है।RLP संयोजक बेनीवाल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर विरोध जताया है। बेनीवाल ने कहा कि देश हित में नहीं है।

राजस्थान में सेना की अग्निपथ स्कीम का विरोध, सांसद बेनीवाल ने रक्षामंत्री को लिखा पत्र; कहा-संविदा पर सेना भर्ती देशहित में नहीं 
Prem Meenaलाइव हिंदुस्तान,जयपुरWed, 15 Jun 2022 10:43 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सेना की अग्निपथ स्कीम का विरोध किया है। आरएलपी संयोजक बेनीवाल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर विरोध जताया है। सांसद बेनीवाल ने कहा कि संविदा पर सैनिक भर्ती का कोई भी प्रयास देश, जनमानस और सेना के हित में नहीं है। मात्र 4 वर्षों तक युवाओं को सेना में रखना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। केंद्र सरकार ने भारतीय सेना के संदर्भ में अग्निपथ योजना की बात कही है, लेकिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ध्यान आकर्षित करते हुए बताना चाहता हूं कि संविदा पर सैनिक भर्ती  का कोई भी प्रयास देश, जनमानस  एवं भारतीय सेना के हित में नहीं है। मेरा केंद्र सरकार से आग्रह कि ऐसे निर्णय पर पुनर्विचार करें। क्योंकि सरकार के ऐसे निर्णय के कारण सेना में जाने के इच्छुक युवाओं का केंद्र के प्रति आक्रोश है। चूंकि, कोराना के कारण सेना भर्ती रैलिया नहीं हुई और युवा ओवर एज भी हो गए। ऐसे में सरकार युवाओं को आयु में दो वर्ष की छूट की छूट देते हुए जल्द से जल्द पहले की तरह सेना भर्ती  रैलियों का आयोजन करें। 

रैलियों की लंबित प्रक्रिया पूरी हो 

हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर लिखा- कई सेना भर्ती रैलियों की लंबित प्रक्रियाओं को भी पूरा किया जाए। ताकि सेना में जाने की राह देख रहे युवाओं का सपना पूरा हो सके। जुलाई 2021 में वायु सेना द्वारा एयरमैन की भर्ती परीक्षा हुई। जिसका परिणाम आज तक नहीं आया है। परीक्षा परीणाम जारी किया जाए। साथ में सेना भर्ती भी जल्द से जल्द निकाली जाए। उल्लेखनीय है कि सांसद हनुमान बेनीवाल लोकसभा में भी कई बार सेना में भर्ती को लेकर मुद्दा उठा चुके हैं। कुछ महीने पहले हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में पांच राज्यों के युवाओं के प्रतिनिधिमंडल भी मिला था। 

सांसद बेनीवाल उठाते रहे हैं मांग 

उल्लेखनीय है कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल लगातार सेना में भर्ती की मांग कर रहे हैं। हनुमान बेनीवाल ने सेना में भर्ती की मांग को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भी पत्र लिख चुके हैं। राजस्थान में नागौर, सीकर, चूरू, झुंझनूं, अलवर, भरतपुर और जयपुर से बड़ी संख्या में युवा सेना में भर्ती होते हैं। कोरोना की वजह से भर्ती रैलिया बंद थी। लेकिन अब मोदी सरकार अग्निपथ स्कीम लाई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें