ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानराजस्थान पर मेहरबान होने के बाद विदा हुआ मॉनसून, पिछले साल की तुलना में 70 मिमि ज्यादा हुई बरसात

राजस्थान पर मेहरबान होने के बाद विदा हुआ मॉनसून, पिछले साल की तुलना में 70 मिमि ज्यादा हुई बरसात

राजस्थान को जमकर भिगोने के बाद मॉनसून यहां से विदा हो चुका है।  इस बार प्रदेश में 588.82 मिलीमीटर बारिश हुई। यह पिछले साल की तुलना में लगभग 70 मिलीमीटर अधिक है।  मौसम विभाग के अनुसार मानसून...

राजस्थान पर मेहरबान होने के बाद विदा हुआ मॉनसून, पिछले साल की तुलना में 70 मिमि ज्यादा हुई बरसात
जयपुर, वार्ता Sun, 10 Oct 2021 06:02 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान को जमकर भिगोने के बाद मॉनसून यहां से विदा हो चुका है।  इस बार प्रदेश में 588.82 मिलीमीटर बारिश हुई। यह पिछले साल की तुलना में लगभग 70 मिलीमीटर अधिक है।  मौसम विभाग के अनुसार मानसून ने शनिवार को प्रदेश से विदाई ले ली। गत 18 जून को मानसून ने राज्य में प्रवेश किया था। 

जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक नौ अक्टूबर तक प्रदेश में 588.82 मिलीमीटर बारिश हुई। यह सामान्य से 11.8 फीसदी अधिक है। पिछले साल इस दौरान 520.77 मिलीमीटर बारिश हुई। यह इस साल से 68.05 मिलीमीटर कम थी। राज्य में इस दौरान केवल चुरु ही ऐसा जिला है, जहां केवल असामान्य बरसात दर्ज की गई। चुरु में अनुमानित सामान्य वर्षा 319.10 मिलीमीटर की जगह 532.73 मिलीमीटर हुई जो सामान्य से 66.9 प्रतिशत अधिक रही। 

इसी तरह कोटा में सामान्य से 57.9, जैसलमेर में 55.7, बारां में 53.1 एवं बूंदी में 52 प्रतिशत अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई। इस दौरान 12 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई। इनमें बारां, बीकानेर, बूंदी, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झालावाड़, कोटा, नागौर, प्रतापगढ़, सवार्माघोपुर, सीकर एवं टोंक शामिल हैं। प्रदेश के 18 जिलों में सामान्य बरसात हुई जिनमें अजमेर, अलवर, बासंवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, जालोर, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, पाली, राजसमंद एवं उदयपुर शामिल हैं। 

हालांकि प्रदेश के श्रीगंगानगर एवं सिरोही दो जिले ऐसे हैं जहां वर्षा की कमी रही। श्रीगंगानगर में सामान्य वर्षा 204 मिलीमीटर की जगह केवल 136.77 मिलीमीटर हुई, जो सामान्य से 33.1 प्रतिशत कम हैं। इसी तरह सिरोही में सामान्य वर्षा 843.90 मिलीमीटर की तुलना में 589.42 मिलीमीटर हुई जो सामान्य से 30.2 फीसदी कम रही। राज्य में इस दौरान एक जगह पर सबसे ज्यादा बारिश 1711 मिलीमीटर सवाईमाधोपुर जिले के देवपुरा में हुई और देवपुरा में ही सीजन में एक दिन की सबसे अधिक 380 मिलीमीटर वर्षा हुई। 

अच्छी बरसात से राज्य के छोटे-बड़े 727 बांधों में 194 बांध लबालब हो गए। वहीं 276 आंशिक रुप से भर गए जबकि 235 बांध खाली रह गए। 22 बांधों की स्थिति के बारे में विभाग के पास कोई सूचना नहीं हैं। राज्य की राजधानी जयपुर सहित कुछ जिलों को पेयजल आपूर्ति कराने वाले टोंक जिले में स्थित बिसलपुर बांध का इस दौरान जलस्तर 312.28 आरएल मीटर पहुंच गया जो उसकी भराव क्षमता का 49.09 फीसदी है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें