बहस की खुली चुनौती देता हूं, गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा का वसुंधरा राजे पर पलटवार
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर सीएम गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने पलटवार किया है। सीएम लोढ़ा ने ट्वीट कर कहा-आपने सिर्फ जाति क्षेत्र आधारित पोशाकें पहनकर जनता को भ्रमित किया है।

इस खबर को सुनें
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर सीएम गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने पलटवार किया है। सीएम लोढ़ा ने ट्वीट कर कहा-आपने सिर्फ जाति क्षेत्र आधारित पोशाकें पहन पहनकर राजस्थान की भोली जनता को भ्रमित करने का काम किया है। आपका व्यक्तव्य वास्तविकता से परे है। आपकीं 2013 से 2018 की सरकार व मौजूदा गहलोत सरकार के 2018 से 2023 के काम काज पर बहस की खुली चुनौती देता हूं। समय व स्थान आप तय करके बताना ! बता दें, वसुंधरा राजे ने आज वीडियो जारी कर सीएम अशोक गहलोत को निशाने पर लिया था। वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार सिर्फ फीते काटती है।
कांग्रेस सिर्फ फीते काटने का काम करती है
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि हम जनता की आशाओं के अनुसार योजनाओं पर काम शुरू करते हैं और कांग्रेस आकर सिर्फ उनके फीते काटने का काम करती है। इसलिए कम से कम हमें 10 साल देना चाहिए। 5 साल तो भाग दौड़ में ही निकल जाते है। 5 साल शार्ट टर्म है। वसुंधरा राजे ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वसुंधरा राजे ने इशारों में सीएम गहलोत पर निशाना साधा है। गुरुवार को सीएम गहलोत ने विधानसभा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे ने सीएम गहलोत पर पलटवार किया है।
गहलोत के करीबी है संयम लोढ़ा
सीएम गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा सीएम गहलोत के बेहद करीबी माने जाते हैं। वसुंधरा के बयान पर संयम लोढ़ा ने जवाब दिया है। इससे पहले भी संयम लोढ़ा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को निशाने पर लेते रहे हैं। वसुंधरा के बयान के बाद एक बार फिर प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप को दौर शुरू हो सकता है। वसुंधरा राजे आमतौर पर बेहद नपे तुले शब्दों में निशाना साधती है। संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर वसुंधरा राजे को जवाब दिया है।