ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News राजस्थानइलाज कराने पहुंचे शख्स को तांत्रिक ने बेरहमी से पीटा, हो गई मौत; बेटे ने कहा...

इलाज कराने पहुंचे शख्स को तांत्रिक ने बेरहमी से पीटा, हो गई मौत; बेटे ने कहा...

मामला कोटा जिले का है। यहां एक व्यक्ति दिमागी बीमारी का इलाज करवाने के लिए पहुंचा था। तांत्रिक ने हाथ-पैर बांधकर इतना पीटा कि व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। वहां उसकी मौत हो गई।

इलाज कराने पहुंचे शख्स को तांत्रिक ने बेरहमी से पीटा, हो गई मौत; बेटे ने कहा...
Mohammad Azamलाइव हिन्दुस्तान,कोटाFri, 02 Aug 2024 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

कोटा जिले के सुल्तानपुर इलाके में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक इलाके में बीमारी ठीक कराने पहुंचे व्यक्ति को तांत्रिक द्वारा हाथ-पैर बांधकर पीटने का वीडियो सामने आया है।  मृतक व्यक्ति के बेटे ने आरोप लगाया है कि तांत्रिक की पिटाई की वजह से उसके पिता की मौत हो गई। मामला सामने आने के बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक करन शर्मा ने सीओ शिवम जोशी को मामले की जांच सौंपी है। वहीं मृतक के बेटे ने तांत्रिक पर 5 दिन तक बंधक बनाकर टॉर्चर करने का भी आरोप लगाया है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

जानकारी में सामने आया कि मृतक बृजमोहन सुमन कोटा के बापू नगर कुन्हाड़ी इलाके का रहने वाला था। वो स्टोन फैक्ट्री में काम करता था। उसकी तबीयत खराब होने पर लोगों ने उसे सुल्तानपुर में तांत्रिक के पास इलाज करवाने की सलाह दी थी और कहा था कि दिमागी बीमारी का इलाज तांत्रिक के पास ही मिल पाएगा। इसके बाद मृतक का बेटा और अन्य लोग उसे लेकर 60 किलोमीटर दूर सुल्तानपुर चले गए। जहां पर जाकर पता लगा कि झोटोली रोड तलाई पाडा में एक तांत्रिक दिमागी बीमारी का इलाज करता है। वहां पर जाकर तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने की आवाज में 11,500 रुपये भी मांगे थे। इसके बाद तांत्रिक ने बृजमोहन को रस्सियों से बांध दिया और शराब के नशे में डंडों से पीटना शुरू कर दिया। और करीब 5 दिन तक ऐसे ही बृजमोहन के हाथ पैर बांधकर उसके साथ तांत्रिक मारपीट करता रहा।

शरीर पर मिले चोट निशान
मृतक बृजमोहन सुमन के बेटे हरिशंकर ने बताया कि उसके पिता के शरीर पर मारपीट के काफी निशान दिख रहे थे। इसके बाद बेटे ने तांत्रिक के पास इलाज कराने से मना कर दिया और पिता को लेकर कोटा आ गया और अस्पताल में भर्ती करवा दिया। भर्ती होने के 15 मिनट बाद ही बृजमोहन की मौत हो गई। बेटे का आरोप है की तांत्रिक ने उसके पिता के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उंगलियां तक फट गईं और हाथ-पैरों में नीले निशान हो गए। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।