ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानकांग्रेस में जान देने वाले और BJP में जान लेने वाले लोग, अनूपगढ़ में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस में जान देने वाले और BJP में जान लेने वाले लोग, अनूपगढ़ में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

सी के साथ मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, गृह मंत्री अमित शाह के पास बहुत बड़ी दाग धोने वाली मशीन है। उस मशीन में कलंकित लोग जाते हैं और स्वच्छ होकर बाहर निकलते हैं. 

कांग्रेस में जान देने वाले और BJP में जान लेने वाले लोग, अनूपगढ़ में बोले मल्लिकार्जुन खरगे
Aditi Sharmaलाइव हिंदुस्तान,अनूपगढ़Mon, 20 Nov 2023 03:36 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होना है। इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस का चुनाव प्रचार जोरों पर है। दोनों ही दल एक दूसरे पर हमला बोलने का एक भी मौका छोड़ते नजर नहीं आ रहे। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राजस्थान के अनुपगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, हमारे प्रधानमंत्री हर उस क्षेत्र में जा रहे हैं जहां चुनाव है। उन्होंने वो सारी चीजें कहना अब बंद कर दिया है जो वो पहले कहते थे। वो कहत थे कि मैं विदेश से काला धन लाकर आप सभी को 15 लाख रुपए दूंगा। वो कहते थे कि मैं हर साल युवाओं को 2 करोड़ नौकरी दूंगा। खड़गे ने कहा, उनकी सरकार को 10 साल पूरे होने वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा था वो किसानों की आय को दोगुना कर देंगे। क्या ये हुआ? 

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस में जान देने वाले लोग हैं और बीजेपी में जान लेने वाले लोग हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा, गृह मंत्री अमित शाह के पास बहुत बड़ी दाग धोने वाली मशीन है। उस मशीन में कलंकित लोग जाते हैं और स्वच्छ होकर बाहर निकलते हैं. 


 उन्होंने कहा, ''हमने जो वादे किये हैं, उन्हें हम निभाएंगे, उन्हें पूरा करेंगे'' इस दौरान खरगे ने राज्य में कांग्रेस द्वारा दी जा रही दस गारंटियों के बारे में बताया। कांग्रेस ने राज्य में सात गारंटियों की घोषणा करते हुए कहा है कि दोबारा सत्ता में आने पर वह इन्हें लागू करेगी।  इन सात गारंटियों में परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये की वार्षिक सम्मान राशि देना, 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देना, पशुपालकों से दो रुपये प्रति किलो की दर से गोबर की खरीद, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना का कानून बनाना, सरकारी कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को टैबलेट या लैपटॉप देना, प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रति परिवार 15 लाख रुपये तक का बीमा कवर शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें