उदयपुर हत्याकांड: एनआईए ने ली अंजुमन के सदर मुजीब सिद्दकी के घर की तलाशी, पूछताछ के लिए ले गई टीम, घर में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
सुबह करीब 4 बजे एनआईए के अधिकारी व स्थानीय पुलिस टीम के सदस्य मुखर्जी चौक स्थित अंजुमन के सदर मुजीब सिद्दीकी के निवास पर तलाशी करने पहुंचे। उन्होंने पूरे घर का कोना-कोना छान मारा।

इस खबर को सुनें
उदयपुर में गत 28 जून को कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच को लेकर मंगलवार को एनआईए व स्थानीय पुलिस ने अंजुमन के सदर मुजीब सिद्दकी के घर की तलाश ली। एनआईए टीम सदर मुजीब को पूछताछ के लिए साथ लेकर गई है। करीब छह घंटे की तलाशी के बाद टीम को सदर के घर से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। एनआईए की टीम मुजीब के साथ कुछ अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए ले गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुबह करीब 4 बजे एनआईए के अिधकारी व स्थानीय पुलिस टीम के सदस्य मुखर्जी चौक स्थित अंजुमन के सदर मुजीब सिद्दीकी के निवास पर तलाशी करने पहुंचे। उन्होंने पूरे घर का कोना-कोना छान मारा। लेकिन उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस दौरान उन्होंने परिवार वालों से भी पूछताछ की।
घर में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
सदर की पत्नी पूर्व पार्षद समीना सिद्दीकी ने बताया कि अलसुबह एक अिधकारी के नेतृत्व में टीम हमारे निवास पर आई थी। हमने जांच में पूरा सहयोग किया और टीम के सदस्यों ने भी अच्छा बर्ताव किया। उन्होंने बताया कि सदर साहब को टीम साथ लेकर गई है और बताया कि वे दस मिनट बाद कुछ जरूरी कार्रवाई कर छोड़ देंगे। घर से किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु या हथियार जैसी सामग्री नहीं मिली है। यह उन्होंने कागज पर लिखकर पढ़कर भी सुनाया। अंजुमन से संबंधित दस्तावेज, आधार कार्ड आदि कागजात उन्होंने लिए हैं। मोबाइल फोन को जब्त किया है। जांच के बाद फोन लौटाने को कहा है।
आपको बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि 20 जून को नुपूर शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी की ओर से अंजुमन की ओर से कलेक्ट्री पर मौन जुलूस निकाला गया था। तभी कन्हैयालाल की हत्या की योजना बनी थी। यह जांच उसी सिलसिले का हिस्सा है।
