ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News राजस्थानझुंझुूनूं में ऑनर किलिंग, बहनोई की गोली मारकर हत्या, बहन ने की थी लव मैरिज

झुंझुूनूं में ऑनर किलिंग, बहनोई की गोली मारकर हत्या, बहन ने की थी लव मैरिज

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी। दोस्तों के साथ मिलकर भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया। मामला झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ इलाके का है।

झुंझुूनूं  में ऑनर किलिंग, बहनोई की गोली मारकर हत्या, बहन ने की थी लव मैरिज
Prem Meenaलाइव हिंदुस्तान जय,जयपुरWed, 07 Aug 2024 11:08 AM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी। तलवार से उसका हाथ काट डाला। अपने दोस्तों के साथ मिलकर भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया। मामला झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ इलाके का है।यह घटना मंगलवार रात की है, जब मोनिका के भाई रिंकू राजपूत ने अपने 6-7 साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।उल्लेखनीय है कि झुंझुनूं जिले के जाखोद कुशलपुरा निवासी मोनिका (21) करीब सात महीने पहले अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ घर से भाग गई थी और 15 जनवरी 2024 को महपालवास निवासी अंकित जाट (25) के साथ गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। इस शादी से मोनिका का भाई रिंकू राजपूत नाराज चल रहा था।

मोनिका के मुताबिक उसका भाई रिंकू राजपूत आपराधिक प्रवृत्ति का है। शादी के बाद से ही वह अंकित और मोनिका को लगातार धमकियां दे रहा था। दो बार पहले भी घर पर आकर धमकी दे चुका था। पुलिस ने मोनिका के बयान के आधार पर संदिग्ध आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी हैं।मंगलवार की रात करीब 9 बजे रिंकू राजपूत अपने 6-7 साथियों के साथ बोलेरो में सवार होकर आया और अंकित का मर्डर कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर मोनिका घर से बाहर आई तो अंकित लहूलुहान पड़ा था। उसे गोली लगी हुई थी और सांसें चल रही थीं, लेकिन अंकित ने मोनिका के सामने ही दम तोड़ दिया। मोनिका ने देखा कि आरोपी भाग रहे हैं। इस दौरान बीच बचाव करने आई अंकित की मां पर भी आरोपियों ने फायरिंग की, जिससे वह घायल हो गईं। मृतक के पिता मुगाराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

झुंझुनूं एसपी राजश्री वर्मा ने बताया कि घटना के बाद मौके का मुआयना किया गया और रात को ही पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मोनिका ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी और बाकायदा लिखित में जान को खतरा होने की आशंका जताई थी। इसके बाद अंकित बड़े ट्रक चलाने लग गए थे और अलग-अलग शहरों में जाते थे। इस दौरान धमकियां मिलती रहीं, लेकिन शिकायत करने का मौका नहीं मिला। 20 दिन पहले भी रिंकू अपने साथियों के साथ आया था और जान से मारने की धमकी दी थी।