ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ राजस्थानझारखंड की नाबालिग का जयपुर में सौदा, नानी ने चंद पैसों में बेचा; खरीददार महिला के बेटे ने किया रेप

झारखंड की नाबालिग का जयपुर में सौदा, नानी ने चंद पैसों में बेचा; खरीददार महिला के बेटे ने किया रेप

बेची गई नाबालिग लड़की ने बताया कि उसके बाद वह मुझे झोड़कर चले गए। उन 55 हजार रुपये में से 40 हजार पीड़िता की नानी ने लिए और 15 हजार रूपये झारखंड की सब्जी बेचने वाली महिला ने लिए हैं। 

झारखंड की नाबालिग का जयपुर में सौदा, नानी ने चंद पैसों में बेचा; खरीददार महिला के बेटे ने किया रेप
Nishant Nandanलाइव हिन्दुस्तान,जयपुरMon, 06 Feb 2023 06:38 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राजधानी जयपुर में एक नानी पर अपनी ही दोहिती (नतिनी) को बेचने का आरोप लगा है। नाबालिग लड़की झारखंड की है। जिसे उसकी नानी ने जयपुर में लाकर एक महिला को बेच दिया। जिससे महिला के लड़के ने ही दुष्कर्म किया। अब इसको लेकर 13 वर्षीय नाबालिग ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 

महिला ने 55 हजार में किया सौदा

पुलिस की जानकारी के अनुसार नाबालिग पीड़िता अपने मम्मी-पापा और भाई-बहन के साथ झारखंड में रहती थी। आज से दो महीने पहले एक महिला झारखंड इनके घर आई थी। जिसने उसकी नानी से लड़की की शादी की बात कर ली। महिला ने पीड़िता की नानी से उसकी शादी जयपुर में एक लड़के से कराने के लिए कहा। उसने यह भी कहा कि इसके बदले 55 हजार रुपये मैं आपको दे दूंगी। पैसों की बात तय होने के बाद नानी दोहिती को लेकर महिला के घर चली गई। जहां एक रात तो वो महिला के घर ठहरे ओर अगले दिन उसे जयपुर ले आए। 

जयपुर में किया सौदा

झारखंड की नाबालिग को नानी और उस महिला ने जयपुर लाकर एक अन्य महिला को 55 हजार रुपये में बेच दिया । महिला ने कहा कि अब मैं आपकी दोहिती की शादी मेरे लड़के से करवा दूंगी। नाबालिग ने बताया कि उसके बाद वह मुझे झोड़कर चले गए। उन 55 हजार रुपये में से 40 हजार पीड़िता की नानी ने लिए और 15 हजार रूपये झारखंड की सब्जी बेचने वाली महिला ने लिए हैं। 

खरीददार महिला के बेटे ने किया रेप

नाबालिग लड़की को खरीददार महिला अपने पास रख रही थी। वो नाबालिग से कहती थी कि मैं तेरी शादी मेरे बेटे से करा दूंगी। महिला के काम पर जाने के बाद महिला के बेटे ने उसे घर पर अकेला पाकर रेप किया। मना करने के बाद भी वो रेप करता रहा और घर पर बात भी नहीं करने दी। 

पीड़िता के मुताबिक, इसके बाद महिला ने उसके साथ मारपीट की और कहा कि तुझे खरीदा है जैसे चाहूंगी वैसे रखूंगी। बाद में चांटे मारकर घर से निकाल दिया। नाबालिग लड़की पता पूछते-पूछते थाने पहुंची ओर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच SHO रण सिंह कर रहे हैं।