जयपुर के युवक को डिजिटल हाउस अरेस्ट कर 4.55 लाख ठगे, खुद को बताया CBI-ED का अधिकारी
राजस्थान के जयपुर में ठगों ने 712 करोड़ रुपए की टेरर फंडिंग में फंसाने की धमकी देकर 4.55 लाख रुपए ठग लिए। वैशाली नगर निवासी पीड़ित को करीब 8 दिन तक डिजिटल हाउस अरेस्ट करके रखा। पुलिस जांच में जुटी।
राजस्थान के जयपुर में ठगों ने जयपुर के वैशाली नगर निवासी पीड़ित को करीब 8 दिन तक डिजिटल हाउस अरेस्ट करके रखा। शुक्रवार तक पीड़ित को अपनी निगरानी में रखा। ठगों ने 712 करोड़ रुपए की टेरर फंडिंग में फंसाने की धमकी देकर 4.55 लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने खुद को सीबीआई,आरबीआई और ईडी अधिकारी बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। एसीपी वैशाली नगर आलोक गौतम ने बताया कि पीड़ित वैशाली नगर निवासी है। उसके पास 1 अगस्त को दोपहर के समय उसके मोबाइल पर एक कॉल आया।
कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को आरबीआई का अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट होने की बात कही। पीड़ित ने क्रेडिट कार्ड होने से मना कर दिया। इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने हैदराबाद पुलिस से बात करने के लिए कहा और कॉल ट्रांसफर करके बात करवाई। एक महिला ने अपने आप को पुलिस अधिकारी बताकर बातचीत की और कहा कि 712 करोड़ रुपए की टेरर फंडिंग में आपके बैंक खाते का उपयोग किया गया है।
पीड़ित ने बताया कि उसने इसके लिए भी मना कर दिया, तो महिला ने कहा कि आपके खाते से 20 लाख रुपए आतंकी गतिविधियों के लिए भेजे गए हैं। इसके बाद पीड़ित के बैंक खाते के साथ आधार कार्ड की डिटेल्स ले ली। पीड़ित को डराते हुए कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, जिसमें कई लोग संदिग्ध है। उनमें से 194 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। महिला ने कहा कि आपके खिलाफ भी जांच चल रही है। जल्द ही गिरफ्तारी होने वाली है।
ठगों ने पीड़ित को फर्जी वारंट और नोटिस भेज दिए। इसके बाद अलग-अलग नंबर से अलग-अलग जांच एजेंसी के अधिकारी बनकर फोन करके पीड़ित को डराया। पीड़ित से नया मोबाइल फोन खरीदवा कर एक ऐप डाउनलोड करवाया, जिस पर वीडियो कॉल करके पीड़ित को अपनी निगरानी में रखा गया। इस दौरान एक दिन होटल में भी रुकवाया था। शुक्रवार को दोपहर तक पीड़ित को साइबर ठगों ने अपनी निगरानी में रखा. पीड़ित से 4.55 लाख रुपए ठग लिए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।