ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News राजस्थानबीकानेर में फंदे पर लटकती मिली मॉडल, हत्या या आत्महत्या? आया ये बड़ा अपडेट

बीकानेर में फंदे पर लटकती मिली मॉडल, हत्या या आत्महत्या? आया ये बड़ा अपडेट

राजस्थान के बीकानेर में बीती देर रात एक फैशन मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लाएंसर इशप्रीत कौर का संदिग्ध अवस्था में शव मिला। इस दौरान घर के कमरे में मॉडल का शव फंदे से लटका हुआ मिला। जांच जारी।

बीकानेर में फंदे पर लटकती मिली मॉडल, हत्या या आत्महत्या? आया ये बड़ा अपडेट
Prem Meenaलाइव हिंदुस्तान,जयपुरSun, 28 Jul 2024 06:14 AM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के बीकानेर में बीती देर रात एक फैशन मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लाएंसर इशप्रीत कौर का संदिग्ध अवस्था में शव मिला। इस दौरान घर के कमरे में मॉडल का शव फंदे से लटकी अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि मॉडल तीन दिनों से घर से लापता थी। इस दौरान मॉडल का शव उसके दोस्त जयराज तंवर के कमरे में मिला, वो भी अचेत अवस्था में मिला। पुलिस को मौके से एक पिस्टल भी मिली है। संदिग्ध अवस्था में मिली लाश के चलते पुलिस भी हैरान है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन के बाद ही मामला हत्या का है या आत्महत्याा का है, ये बताया जा सकता है। पुलिस जांच में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार यह घटना बीकानेर के मुक्ता प्रसाद इलाके की है, जहां बीकाजी सर्कल के पास जयराज तंवर के मकान में बीती देर रात फैशन मॉडल और इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार 26 साल की इशप्रीत कौर का शव फंदे पर लटकी हुई अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि मॉडल तीन दिनों से घर से लापता थी। इस दौरान कमरे में इशप्रीत की डेड बॉडी के अलावा युवक जयराज तंवर भी अचेत अवस्था में मिला, जो इशप्रीत का दोस्त बताया जा रहा है। इसे बीकानेर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को कमरे से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। इधर, मामले में मृतक मॉडल के पिता गुरदीप सिंह ने बेहोश मिले युवक जयराज पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

घटना को लेकर मृतक मॉडल के पिता ने अचेत अवस्था में मिले युवक जयराज पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि आरोपी युवक उसकी बेटी पर जबरन शादी का दबाव बना रहा था। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि मॉडल ने सुसाइड किया है या उसकी हत्या हुई है। घटना से बीकानेर में सनसनी फैल गई।