ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News राजस्थानइनकम टैक्स कमिश्नर ने दहेज में मांगे एक करोड़ और SUV, न मिलने पर पत्नी को पीटा; जयपुर में केस दर्ज

इनकम टैक्स कमिश्नर ने दहेज में मांगे एक करोड़ और SUV, न मिलने पर पत्नी को पीटा; जयपुर में केस दर्ज

प्रताड़ना हद से ज्यादा बढ़ने व पति द्वारा मारपीट करने के बाद महिला ससुराल छोड़कर आ गई और जयपुर में अपने मायके में रहने लगी। समाज के लोगों ने भी युवक व उसके परिवार को समझाया लेकिन बात नहींं बनी।

इनकम टैक्स कमिश्नर ने दहेज में मांगे एक करोड़ और SUV, न मिलने पर पत्नी को पीटा; जयपुर में केस दर्ज
Sourabh Jainलाइव हिंदुस्तान,जयपुरSat, 10 Aug 2024 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

जयपुर की रहने वाली एक महिला ने अपने पति जो कि आयकर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में अहमदाबाद में पदस्थ हैं, पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसके पति और उनके परिवार ने शादी के बाद उन पर एक करोड़ रुपए का दहेज लाने और फॉर्च्यूनर गाड़ी देने का दबाव बनाया। मांग पूरी न होने पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और मारपीट भी की गई। फिलहाल अपने मायके में रह रही महिला ने जयपुर के चित्रकूट थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मुताबिक पीड़िता का नाम पूर्वा बागड़ी है, जो कि चित्रकूट इलाके में रहती हैं, उन्होंने जयपुर के रहने वाले अपने पति और IRS अधिकारी चिराग झगवाल पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता द्वारा पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक मई 2022 में उसकी सगाई चिराग से हुई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं होने के बाद भी लड़के के परिवार के कहने पर उसके परिवार ने होटल रामबाग पैलेस में सगाई का फंक्शन रखा था। उस वक्त लड़की पक्ष की तरफ से 5 लाख रुपए नगद और हीरे की अंगूठी समेत कई महंगे उपहार दिए गए थे। सगाई के खर्चे के लिए महिला के परिवार को रिश्तेदारों से पैसा उधार भी लेना पड़ा था।

पीड़िता ने आगे बताया कि इसके बाद मोलभाव करते हुए लड़के के परिवार ने शादी में एक करोड़ रुपए नगद के साथ ही वॉल्वो कम्पनी की SUV या फिर फॉर्च्यूनर गाड़ी देने की मांग की। जिसके बाद युवती के माता-पिता ने अपनी हैसियत बताते हुए कहा कि वे इतना सब नहीं दे पाएंगे। यह बात सुनकर चिराग के माता-पिता महेशचंद्र और कविता नाराज हो गए। उन्होंने कहा हमारा लड़का IRS है और आयकर विभाग में है, आपको हमारे स्टेटस का ध्यान रखना होगा। 

पूर्वा ने बताया कि इतनी सब मांगों के बाद भी जैसे-तैसे मेरे परिवार ने जयपुर में अजमेर रोड पर स्थित एक भव्य रिसोर्ट में शादी की व्यवस्था की। दिसंबर 2022 में शादी वाले दिन बारात के समय दूल्हे को 51 हजार रुपए नगद और इसके अलावा शादी के दौरान डेढ़ लाख रुपए और फेरों के वक्त 7 लाख रुपए दिए गए। लेकिन इतने सब से भी लड़के वाले संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने मेरे परिवार पर समाज में उनकी बेइज्जती करने का आरोप लगाया। इस दौरान  चिराग का भाई और उसके माता-पिता उठकर चले गए, साथ ही उन्होंने दुल्हन की विदाई नहीं होने की धमकी भी दी। 

पीड़िता के मुताबिक इसके बाद माता-पिता द्वारा जल्द उनकी मांग पूरी किए जाने का आश्वासन देने के बाद ही चिराग का परिवार दुल्हन को साथ ले जाने को तैयार हुआ। महिला ने बताया कि इसके बाद भी लड़के के परिवार का रवैया नहीं बदला और वे लगातार मुझ पर दहेज लाने के लिए दबाव बनाते रहे। महिला ने कहा कि वहीं जब चिराग मुझे अपने साथ अहमदाबाद ले गया तो वहां भी ये लोग मुझे पर पैसा लाने के लिए दबाव बनाते रहे और इसे लेकर चिराग ने मेरे साथ मारपीट भी की। इसके बाद महिला अहमदाबाद से अपने मायके जयपुर आकर रहने लगी और 16 जुलाई को उसने अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 

इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के परिवार के सभी सदस्यों के बयान दर्ज किए गए हैं, साथ हीआरोपी पक्ष को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। इसके बाद कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।