जयपुर में महिला से गैंगरेप के आरोपियों का जुलूस निकाला, नंगे पैर 3 किलोमीटर घुमाया
राजस्थान के जयपुर में महिला से गैंगरेप के चार आरोपियों का जुलूस निकाला गया। एक आरोपी को भरे बाजार के बीच फटे कपड़ों में नंगे पैर घुमाया गया। एसीपी शास्त्री नगर भोपाल सिंह भाटी ने नंगे पैर घुमाया गया।
राजस्थान के जयपुर में महिला से गैंगरेप के चार आरोपियों का जुलूस निकाला गया। एक आरोपी को भरे बाजार के बीच फटे कपड़ों में नंगे पैर घुमाया गया। एसीपी शास्त्री नगर भोपाल सिंह भाटी ने बताया- शनिवार को शाम 4 बजे से 5 बजे तक चारों बदमाशों को विद्याधर नगर इलाके में जुलूस निकाला। विद्याधर नगर थाने में एक महिला ने 22 जुलाई को आरिफ नाम के युवक के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे बताया था कि आरिफ उसे मदद के बहाने अपने कमरे पर ले गया, जहां पर नशीला पदार्थ पिलाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इस पर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को बाजार में उनकी परेड कराई। बदमाशों को बाजार में नंगे पैर घुमाया गया। पुलिस ने गैंगरेप के मामले में अमन कुरैशी, शाकीर कुरैशी, शाहबा खान व अल्ताफ खान को गिरफ्तार किया था।
मदद का आश्वासन देकर ले गया था बदमाश
पुलिस ने बतााया कि 17 जुलाई को महिला अपने पति और परिवार से झगड़ा होने के बाद घर से निकल गई थी। देर रात को वह सड़क पर खड़ी हो गई। उसे जब कोई होटल और वाहन नहीं मिले तो वह बेसहारा सड़क पर परेशान खड़ी थी। इसी दौरान आरोपी अमन कुरैशी ने उसे मदद का आश्वासन दिया और उसे अपने घर लेकर चला गया। आरोपी ने उस दौरान उसे पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ पिला दिया। जिसके बाद अमन कुरैशी ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर महिला के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया।
महिला ने पति को दी थी जानकारी
होश आने पर मौका पाकर महिला मौके से भाग निकली और अपने परिवार के पास पहुंची। जहां पर एक दिन रहने के बाद महिला ने पति को घटना की जानकारी दी। जिस पर 22 जुलाई को यह रिपोर्ट विद्याधर नगर थाने में दर्ज हुई। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच एसीपी शास्त्री नगर भोपाल सिंह भाटी को दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।