ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ राजस्थानखाना खाने को लेकर हुआ विवाद, सुसाइड अटेम्प्ट में बच गई पत्नी; घबराकर पति ने लगाई फांसी

खाना खाने को लेकर हुआ विवाद, सुसाइड अटेम्प्ट में बच गई पत्नी; घबराकर पति ने लगाई फांसी

भरतपुर जिले में खाना-खाने की लेकर हुए विवाद में पत्नी ने आत्महत्या करने की कोशिश की। वहीं, घटना से आहात होकर पति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। महिला का आरबीएम अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

खाना खाने को लेकर हुआ विवाद, सुसाइड अटेम्प्ट में बच गई पत्नी; घबराकर पति ने लगाई फांसी
Abhishek Mishraहिन्दुस्तान,भरतपुरSat, 04 Feb 2023 03:18 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भरतपुर के रुदावल थाना इलाके के ब्रह्मबाद गांव में पति-पत्नी खाना खाने बैठे लेकिन आपस में झगडे की वजह से पत्नी ने खाना खाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ और पत्नी कमला देवी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है | वहीं पत्नी के जहर खाने से आहत पति मान सिंह ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक, घटना ब्रह्मबाद गांव की है। 45 वर्षीय मानसिंह विगत शाम मजदूरी कर अपने घर लौटा था। मानसिंह ने खाना खा लिया लेकिन उसकी पत्नी खाना नहीं खा रही थी। कहने सुनने पर भी कमला ने खाना खाने से मना कर दिया। मानसिंह अपनी पत्नी से बार-बार खाना खाने को कहता रहा। जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया और गुस्से में आकर कमला ने घर में रखी एलिथ्रीन पी ली। परिजन कमला को लेकर बयाना अस्पताल पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण कमला को आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वहीं, कमला के एलिथ्रीन पीने के बाद मानसिंह डर गया और रात करीब 11 बजे वह घर से निकल गया। मानसिंह ने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर जाकर एक खेत में लगे पेड़ से फांसी आत्महत्या कर ली। जब रात में मानसिंह घर नहीं लौटा तो सुबह मानसिंह के बच्चे के उसे गांव में ढूंढने लगे, जिसके बाद एक पेड़ से मानसिंह का शव लटका मिला।

जिसके बाद मानसिंह की बेटी ने परिजनों को बताया तब जाकर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। मानसिंह और कमला के 5 बच्चे हैं जिसमें से 3 लड़कियां हैं जिसमें से 2 लड़कियों की शादी हो चुकी है और 2 लड़के हैं। कमला की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। पत्नी का इलाज आरबीएम अस्पताल में चल रहा है। रुदावल थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि गृह क्लेश में पत्नी ने एल्ड्रिन का सेवन कर लिया और पति ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली | शव पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और पत्नी का इलाज जारी है।