राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी, धौलपुर में 20cm पानी गिरा; आज इन जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट
गुरुवार को जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, टोंक,अजमेर जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज वर्षा का दौर जारी रहने तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है। अन्य जगहों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
राजस्थान के अनेक इलाकों में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है और बीते चौबीस घंटे में धौलपुर में सबसे अधिक 200 मिलीमीटर बारिश हुई। गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान यहां भारी बारिश होने की संभावना है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर बादल गरजने के साथ वर्षा हुई। इसी दौरान दौसा ,अलवर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर में भारी वर्षा तथा धौलपुर ,करौली एवं भरतपुर जिले में अति भारी वर्षा दर्ज की गई।
इस दौरान सबसे अधिक बारिश 20 सेंटीमीटर धौलपुर में दर्ज की गई। इसी तरह भरतपुर के नदबई में 15 सेंटीमीटर, धौलपुर के बाड़ी में 15 सेमी., करौली में 14 सेमी.,दौसा के महुआ में 9 सेमी., अलवर के कठूमर में 9 सेमी., झुंझुनू के पिलानी में 8 सेमी. बारिश हुई। राज्य के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सवाई माधोपुर, जयपुर, बारां, सीकर व दौसा जिले में भी इस दौरान अनेक जगह पर 2 से लेकर 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया।
राजधानी जयपुर, अजमेर व भरतपुर में कई दिन से लगातार बादल छाए हुए हैं। गुरुवार सुबह से अनेक इलाकों में रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है। मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी 5-7 दिन तक मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की उम्मीद है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 9 से 13 अगस्त तक पुनः मानसून सक्रिय होने तथा अनेक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की पूरी संभावना है। इसके अलावा बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आज से व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 9-10 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
गुरुवार को जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, टोंक,अजमेर जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज वर्षा का दौर जारी रहने तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है। भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बीकानेर, नागौर, बारां, कोटा, झालावाड़, अजमेर जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
उधर प्रदेश में मॉनसूनी बरसात का दौर जारी रहने से अब तक राज्य के 116 बांध लबालब हो चुके हैं। जल संसाधन विभाग के अनुसार राज्य के 689 वर्षा मापक स्टेशनों पर गत 1 जून से अब तक होने वाली सामान्य वर्षा 252.14 मिलीमीटर के मुकाबले वास्तविक वर्षा 359.83 मिलीमीटर दर्ज की गई जो सामान्य से 42.71 प्रतिशत अधिक है।
अच्छी बरसात के कारण 8 अगस्त को आठ बांध लबालब हो गए। इससे अब तक पूरी तरह भर चुके बांधों की संख्या 116 पहुंच गई है। प्रदेश में छोटे बड़े 691 बांधों की पूर्ण भराव क्षमता 12900.82 MQM के मुकाबले 497 बांधों में 6681.38 MQM पानी उपलब्ध है जो भराव क्षमता का 51.79% है। इन बांधों में गत 15 जून से 8 अगस्त तक 2481.61 MQM पानी की आवक हुई जो बांधों की क्षमता की 19.24 प्रतिशत है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)