ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News राजस्थानसावधान! राजस्थान के लिए भारी हैं यह दो दिन, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जानिए आपके इलाके का हाल

सावधान! राजस्थान के लिए भारी हैं यह दो दिन, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जानिए आपके इलाके का हाल

मौसम विभाग ने आज और कल के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कई जिलों में अत्याधिक बारिश की संभावना है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

सावधान! राजस्थान के लिए भारी हैं यह दो दिन, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जानिए आपके इलाके का हाल
Aditi Sharmaलाइव हिन्दुस्तान,जयपुरSun, 04 Aug 2024 10:23 AM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इससे लोगों को काफी मुश्किल हो रही है। आसमान से बरस रही इस आफत से अभी भी राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। आज और कल का दिन मौसम के लिहाज से राजस्थान के लिए भारी साबित हो सकता है। ऐसे में प्रदेश के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें कोटा, झालावाड़ और बारां जैसे जिले शामिल हैं। इसके अलावा कई जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इनमें बाांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़ग, डूंगरपुर जैसे कई स्थान शामिल हैं।  मौसम विभाग के मुताबिक मौसम की ऐसी स्थिति दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण हो सकती है। 

जानकारी के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र जो पहले दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर स्थित था, अब पश्चिम की ओर शिफ्ट हो गया है। नए अपडेट के अनुसार, यह कम दबाव वाला सिस्टम पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान पर स्थित है। आईएमडी ने भविष्यवाणी की कि यह प्रणाली अगले 12 घंटों में पश्चिम की ओर बढ़ती रहेगी, जिससे इन क्षेत्रों में मौसम की स्थिति प्रभावित होगी। मौसम विभाग के राजस्थान के 7 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान आंधी तूफान, गरज चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं। जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें जयपुर, बीकानेर, टोंक, बाड़मेर, जालौर जैसे जिले शामिल है। 

किन जिलों में कौन सा अलर्ट 

मौसम विभाग ने बारां, झालावाड़ और कोटा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं बाांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़ग, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जोधपुर और पाली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा दिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें  जयपुर, बीकानेर, टोंक, बाड़मेर, जालौर, सवाई माधोपुर और नागौर शामिल है।

इससे पहले राजस्थान में कई जगहों पर बीते चौबीस घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला बरकरार रहने का अनुमान जताया है। मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में कोलायत मगरा (बीकानेर) में सबसे अधिक 195.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। प्रवक्ता के मुताबिक, इस अवधि में अजमेर के मसूदा में 180 मिलीमीटर, ब्यावर के नयानगर में 170 मिलीमीटर, अजमेर के पीसांगन में 170 मिलीमीटर, अजमेर के मांगलियावास में 150 मिलीमीटर, राजसमंद के भीम में 150 मिलीमीटर, अजमेर के टाटगढ़ और नागौर के मेड़ता सिटी में 130-130 मिलीमीटर बारिश हुई।

प्रवक्ता के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में अन्य स्थानों पर 10 मिलीमीटर से 120 मिलीमीटर तक पानी बरसा।