ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News राजस्थानहरिभाऊ बागड़े बने राजस्थान के राज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

हरिभाऊ बागड़े बने राजस्थान के राज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

 हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने बुधवार को राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली। राजभवन में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएम श्रीवास्तव ने हरिभाऊ को राज्यपाल के पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

हरिभाऊ बागड़े बने राजस्थान के राज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
Prem Meenaलाइव हिंदुस्तान,जयपुरWed, 31 Jul 2024 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

 हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने बुधवार को राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली। राजभवन में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएम श्रीवास्तव ने हरिभाऊ को राज्यपाल के पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा सहित पूरा मंत्रिमंडल और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद रहे। शपथ लेने से पहले हरिभाऊ गोविंददेवी जी मंदिर पहुंचे, जहां परिवार के साथ पूजा-अर्चना की। हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने कलराज मिश्र की जगह ली है। मिश्र ने 9 सितंबर 2019 को राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ ली थी।

बागड़े का जन्म महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के फुलंबरी कस्बे के एक मराठा परिवार में हुआ था। 79 वर्षीय बागड़े पिछले 50 साल से राजनीति में हैं। वे 20 साल तक लगातार विधायक रहे। दो बार मंत्री और एक बार महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे। बागड़े को अब राजस्थान के राज्यपाल के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है। कुछ साल तक संगठन में सक्रिय रहने के बाद वर्ष 1985 में औरंगाबाद पूर्व विधानसभा सीट से हरिभाऊ किसनराव बागड़े पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे। वर्ष 2014 में जब महाराष्ट्र में पहली बार भाजपा की सरकार बनी थी, तब बागड़े को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया था। 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कल्याण काले को शिकस्त दी थी। इससे पहले वे लगातार 20 साल तक विधायक रहे। 

सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा- आज राजभवन में श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े जी द्वारा वीर भूमि राजस्थान के 45वें महामहिम राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार 'आपणो अग्रणी राजस्थान' के दृष्टिकोण के अनुरूप "विकसित राजस्थान" के संकल्प को साकार करने में सफल होगी। आपके सफल एवं यशस्वी कार्यकाल हेतु  हार्दिक मंगलकामनाएँ।