Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Gyanvapi Masjid Case: CM Ashok Gehlot targets PM Narendra Modi

ज्ञानवापी मस्जिद केस: सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, जानें वजह

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद और पी. चिदंबरम के ठिकानों पर सीबीआई छापों को लेकर पीएम मोदी हमला बोला है। सीएम ने कहा कि बीजेपी देश में नए तमाशा शुरू कर देती है।

ज्ञानवापी मस्जिद केस: सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, जानें वजह
Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरTue, 17 May 2022 01:36 PM
हमें फॉलो करें

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद और पी. चिदंबरम के ठिकानों पर सीबीआई छापों को लेकर पीएम मोदी हमला बोला है। सीएम ने कहा कि बीजेपी वाले देश में नए तमाशा शुरू कर देते हैं। कंट्रोवर्सी पैदा कर देंगे। हिंदू-मुस्लिम को लड़ाते रहेंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि क्या तमाशा हो रहे हैं देश में। फिर नया तमाशा शुरू कर देंगे। भाजपा-आरएसएस वाले 100 ऐसे स्थान होंगे जहां विवाद पैद कर देंगे। सीएम ने कहा कि सदियों से हिंदू-मुस्लिम साथ रहते आए हैं। भाजपा-आरएसएस विवाद पैदा कराने में माहिर है।राजधानी जयपुर के अल्बर्ट हाॅल के सामने कांग्रेस सेवादल की आजादी की गौरव यात्रा को सीएम गहलोत ने संबोधित किया।

अंग्रेजों के जासूस हमसे क्या बात करेंगे

भाजपा-आरएसएस को अंग्रेजों का जासूस बताते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि ये लोग अंग्रेजों के मुखबिर थे। ये हमसे क्या बात करेंगे। ये तो अंग्रेजों के लिए जासूसी करते थे। सीएम गहलोत ने कहा कि करौली में हमने दंगे को कंट्रोल कर लिया। दंगा होने नहीं दिया। करौली, राजगढ़ और जोधपुर में दंगे नहीं होने दिए। यही हमारी कामयाबी है। 

भाजपा लोकतंत्र का मुखौटा पहनकर राजनीति करती है

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा-आरएसएस लोकतंत्र का मुखौटा पहनकर राजनीति करते है। अमित शाह और जोधपुर वाले शेखावत ने कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन शेखावत अब वाॅयस सैंपल देने के लिए भागते फिर रहे हैं। सीएम गहलोत ने विधायकों की खरीद फरोख्त वाली घटना को याद करते हुए कहा कि सरकार गिराने वाले अब भागते फिर रहे हैं। शेखावत सैंपल नहीं दे रहे हैं। उल्टे लोकेश शर्मा पर दिल्ली में केस दर्ज करवा दिया।  उल्लेखनीय है कि गुजरात के साबरमती से दिल्ली स्थित गांधी घाट तक जाने वाली सेवा दल की गौरव यात्रा आज पहुंची। इस दौरान जयपुर के गांधी सर्किल से अल्बर्ट हॉल तक झंडा रैली निकाली गई। लगभग 3 किलोमीटर लंबी इस पैदल यात्रा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रैली का हौसला बढ़ाने सीएम गहलोत भी पहुंचे। सीएम ने सेवा दल के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। 

सीएम बोले- हम मजबूती डटे रहेंगे

सीएम गहलोत ने भाजपा पर हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने का आरोप लगाया। सीएम ने कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं। हमें विचारधारा को मजबूत करना होगा, ये लोग कांग्रेस की विचारधारा को खत्म करना चाहते हैं लेकिन हम मजबूती से डटे रहेंगे। सीएम ने कहा कि बीजेपी चुनाव को देखते हुए राजस्थान में दंगे करवाना चाहती है लेकिन हमने दंगे नहीं होने दिए। किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई। हमने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखा और 7 राज्यों में हुए दंगों की जांच करवाने की अपील की है। रामनवमी पर देश के 7 राज्यों में दंगा बड़ा षड्यंत्र था। अमित शाह को इसकी जांच करानी चाहिए। 


 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें