जयपुर में गुरुकृपा और कलाम कोचिंग के सेंटर सील, मेयर सौम्या गुर्जर ने बताई ये वजह
राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुकृपा और कलाम कोचिंग सेंटर सील कर दिए गए है। मेयर सौम्या गुर्जर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। मेयर के मुताबिक आग से बचाव के सही इंतजाम नहीं थे। मेयर अचानक पहुंचीं।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुकृपा और कलाम कोचिंग सेंटर सील कर दिए गए है। मेयर सौम्या गुर्जर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। मेयर के मुताबिक आग से बचाव के सही इंतजाम नहीं थे। मेयर ने आज अचानक औचक निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे बरसात के पानी में डूबने से तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद जयपुर नगर निगम ग्रेटर एक्शन मोड में आ गया। मंगलवार को नगर निगम ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर अचानक गोपालपुरा बाइपास स्थित कोचिंग सेंटर का निरीक्षण करने पहुंच गई।
महापौर सौम्या गुर्जर फायर टीम और मानसरोवर जोन टीम के साथ कोचिंग सेंटर्स का निरीक्षण करने निकलीं। यहां गोपालपुरा बायपास पर संचालित हो रहे दो बड़े कोचिंग सेंटर्स पर फायर एनओसी नहीं होने, एक कक्षा में 600 से 700 छात्र पढ़ाए जाने, किसी तरह का फायर एग्जिट नहीं होने और बिल्डिंग बायलॉज की पालना नहीं किए जाने के चलते उन्हें सीज किया गया
महापौर और निगम प्रशासन के इस औचक निरीक्षण के दौरान एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में न तो फायर एनओसी मिली, न यूडी टैक्स जमा कराया गया और बिल्डिंग परमिशन नहीं थी। इसी तरह दूसरे इंस्टीट्यूट में 700 बच्चे एक ही कक्षा कक्ष में पढ़ते हुए मिले, जिस पर महापौर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए छात्रों और अभिभावकों से भी अपील की कि उन्हें भी इस तरह के कोचिंग संस्थानों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। इस तरह की कोचिंग संस्थानों की शिकायत निगम में करें। महापौर के निरीक्षण करने के बाद यहां डीसी फायर और डीसी मानसरोवर के निर्देशन में इन कोचिंग संस्थानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। हालांकि यहां सीएलसी कोचिंग सेंटर पर फायर इक्विपमेंट की जांच के दौरान किसी तरह की कमी नहीं पाए जाने पर निगम टीम ने संतुष्टि भी व्यक्त की।
वहीं, महापौर ने ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में तमाम कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था, फायर एनओसी की जांच और निरीक्षण के लिए मुख्यालय स्तर पर एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें डीसी हेडक्वार्टर, डीसी फायर, जोन उपायुक्त और उनके अलावा तीन तकनीकी अधिकारियों को शामिल किया गया है। ये टीम जल्द ही शहर का सर्वे कर रिपोर्ट पेश करेगी और लापरवाही बरतने वाली कोचिंग संस्थानों को नोटिस भी देगी। जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरे होने का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।