gogamedi case woman help shooter nitin fauji arrested 3 inmates of bhondsi jail interrogated गोगामेड़ी हत्याकांड: शूटर फौजी को पनाह देने वाली महिला अरेस्ट, भोंडसी जेल के 3 कैदियों से भी पूछताछ, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़gogamedi case woman help shooter nitin fauji arrested 3 inmates of bhondsi jail interrogated

गोगामेड़ी हत्याकांड: शूटर फौजी को पनाह देने वाली महिला अरेस्ट, भोंडसी जेल के 3 कैदियों से भी पूछताछ

Gogamedi Murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में शामिल शूटर नितिन फौजी को अपने घर में पनाह देने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस भोंडसी जेल के 3 कैदियों से भी पूछताछ कर रही है(

Krishna Bihari Singh एजेंसियां, नई दिल्लीTue, 12 Dec 2023 01:07 AM
share Share
Follow Us on
गोगामेड़ी हत्याकांड: शूटर फौजी को पनाह देने वाली महिला अरेस्ट, भोंडसी जेल के 3 कैदियों से भी पूछताछ

राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आपराधिक नेटवर्क से जुड़ी एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि गोगामेड़ी की पांच दिसंबर को हत्या से पूर्व करीब एक हफ्ते तक शूटर नितिन फौजी को अपने घर में रखने वाली पूजा सैनी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में रविवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों को एक स्थानीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। 

हथियारों की आपूर्ति करती थी पूजा
जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि पूजा सैनी अपने पति के साथ जयपुर के जगतपुरा में किराये के फ्लैट में पूजा बत्रा के नाम से रह रही थी। उसका पति महेन्द्र कुमार मेघवाल ऊर्फ समीर घर से फरार है। गिरफ्तार आरोपी पूजा सैनी और उसका पति महेंद्र शूटर नितिन फौजी के लिए हथियार तस्करों के रूप में काम करते थे। महेंद्र कुमार मेघवाल कोटा का हिस्ट्रीशीटर है।

महेंद्र के ठिकाने पर एक हफ्ते तक रहा फौजी
वहीं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि नितिन फौजी 28 नवंबर को टैक्सी से जयपुर आया और महेंद्र मेघवाल से मिला जो उसे जगतपुरा स्थित अपने फ्लैट में ले गया जहां वह एक हफ्ते तक रहा। नितिन फौजी महेन्द्र मेघवाल के जरिए गैंगस्टर रोहित गोदारा के संपर्क में था। बिश्नोई ने बताया कि घटना वाले दिन महेन्द्र ने आधा दर्जन से अधिक पिस्तौल एवं भारी मात्रा में कारतूस दिखाए, जिनमें से नितिन ने कुछ हथियार लिए थे।
     
नितिन को खाना परोसती थी पूजा
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि मेघवाल की पत्नी पूजा नितिन को खाना बनाकर परोसती थी। गोगामेड़ी की हत्या वाले दिन पांच दिसंबर की सुबह महेन्द्र ने नितिन को अजमेर रोड पर छोड़ दिया, जहां रोहित राठौड़ उनका इंतजार कर रहा था। हथियारों से लैस नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को एक कार में श्याम नगर स्थित गोगामेड़ी के आवास पर ले जाया गया। दोनों शूटर गोगामेड़ी के परिचित नवीन के माध्यम से उनके घर तक पहुंचे।

हथियार सप्लायर की तलाश
गोगामेड़ी की हत्या के बाद शूटर ने भागने से पहले नवीन शेखावत की भी हत्या कर दी थी। फ्लैट से एक एके-47 राइफल की तस्वीर भी बरामद हुई है। इस बात के तथ्य सामने आ रहे हैं कि लॉरेंस गिरोह द्वारा जयपुर में अंजाम दी गई कई गंभीर वारदातों में हथियारों की आपूर्ति महेन्द्र कुमार और उसकी पत्नी पूजा द्वारा की गई हैं। महेन्द्र कुमार हथियारों का जखीरा लेकर फरार हो गया है जिसकी सरगर्मी से तलाश है। 

पेशी वारंट पर हिरासत में लिया
इस बीच जयपुर पुलिस ने करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के सिलसिले में भोंडसी जेल के तीन कैदियों को पेशी वारंट पर अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि तीनों कैदी - संदीप उर्फ ​​सुमित, भवानी सिंह उर्फ रोनी और राहुल लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य बताए जाते हैं। ये तीनों गोगामेड़ी की हत्या के मुख्य शूटर नितिन फौजी के संपर्क में थे।

जयपुर में पूछताछ
भोंडसी जेल के उपाधीक्षक चरण सिंह ने कहा- जयपुर पुलिस इन तीनों कैदियों का पेशी वारंट लेकर रविवार को जेल पहुंची और उन्हें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के सिलसिले में पूछताछ के लिए जयपुर ले गई। इनमें से दो कैदी महेंद्रगढ़ में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में नितिन फौजी के साथ शामिल थे। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और राजस्थान पुलिस के संयुक्त अभियान में शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को चंडीगढ़ के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था।