Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Gehlot government handed over notice to AAP Rajasthan in-charge Vinay Mishra

आप राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा को गहलोत सरकार ने थमाया नोटिस, जानें क्या है मामला

राजस्थान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा को पुलिस मुख्यालय जयपुर की क्राइम ब्रांच नोटिस भेजा है। नोटिस में जालूपुरा थाने में दर्ज एक मामले में पूछताछ के लिए 27 जनवरी को बुलाया है।

आप राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा को गहलोत सरकार ने थमाया नोटिस, जानें क्या है मामला
Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 26 Jan 2023 04:12 PM
हमें फॉलो करें

राजस्थान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा को पुलिस ने एक मामले में नोटिस दिया है। पुलिस मुख्यालय जयपुर की क्राइम ब्रांच ने मिश्रा को नोटिस भेजा है। नोटिस में जालूपुरा थाने में दर्ज एक मामले में पेश होने के लिए 27 जनवरी की सुबह 11 बजे पुलिस हेडक्वार्टर बुलाया गया है। नोटिस के बाद मिश्रा सोशल मीडिया के जरिए आक्रामक हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के सदस्यता अभियान की घोषणा मात्र से प्रदेश की गहलोत सरकार घबरा गई है। 

जालूपुरा थाने में दर्ज से जुड़ा मामला 

बता दें कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच ने जालूपुरा थाने में दर्ज एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा को नोटिस भेजा है। नोटिस में मिश्रा को 27 जनवरी की सुबह 11 बजे पुलिस हेडक्वार्टर हाजिर होने के लिए कहा गया है। एडीजी पुलिस, क्राइम ब्रांच राजस्थान जयपुर के ऑफिस से सीआईडी (सीबी) के एडिशनल एसपी हरि राम कुमावत ने नोटिस भेजा है. जिसमें दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 160 का हवाला दिया गया है। 

नोटिस मिलने के बाद विनय मिश्रा का पलटवार

नोटिस मिलने के बाद 'आप' प्रभारी विनय मिश्रा ने सोशल मीडिया के जरिए हमला तेज कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में सारी पार्टियां एक हो चुकी हैंय़ आज ही हमने ऐलान किया था कि 27 तारीख से आम आदमी पार्टी राजस्थान में राज्यसभा सांसद संदीप पाठक के द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत कर चुनावी प्रक्रिया का आगाज करेगी। इस घोषणा के बाद गुरुवार को राजस्थान पुलिस की तरफ से नोटिस आ गया, लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं। आप आंदोलन से निकली पार्टी है. जेल, लाठी, डंडे, पानी की बौछार सहकर AAP जनता के घरों तक पहुंची है। बाकी पार्टियों के साथ मिलकर सीएम अशोक गहलोत को जो करना है, करें. हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे। राजस्थान अब बदलाव के लिए लड़ेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें