खड़गे ने किया लाल डायरी का जिक्र, BJP ने लपकी बात; ट्विस्ट कर गहलोत सरकार पर तगड़ा वार
राजस्थान में लाल डायरी को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मान लिया है कि डायरी तो है...

राजस्थान में चुनावी लड़ाई धीरे-धीरे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्रित होती नजर आ रही है। इस मसले को लेकर विपक्षी भाजपा लाल डायरी को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। एकबार फिर यह लाल डायरी चर्चा में है। भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मान लिया है कि डायरी तो है... दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बारां में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लाल डायरी का जिक्र किया। इसके बाद भाजपा ने यह बात फौरन लपक ली और गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- कांग्रेस पार्टी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बात को नकारते रहे हैं कि कोई डायरी नहीं है, आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ही इस बात को स्वीकार कर लिया की डायरी तो है... गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान की जनता सब जानती है कि कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों ने किस तरह से भ्रष्टाचार किया है। भाजपा ही नहीं कांग्रेस नेता भी अक्सर यह कहते हुए पाए जाते हैं कि ये सरकार सदी की भ्रष्टतम सरकार है...
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि यहां एक लाल डायरी मिली है। उस लाल डायरी में क्या लिखा है, किन-किन घोटालों का जिक्र है? मैं बताता हूं, उस लाल डायरी में लिखा है कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी फिर से राजस्थान में सरकार बनाएगी। उस डायरी में लिखा है कि राज्य में कांग्रेस फिर सत्ता में आ रही है। इसी बात को गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्विस्ट करते हुए गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला।
खड़गे ने यह भी दावा किया कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस आई, तो 2024 में केंद्र में भी कांग्रेस ही आएगी। समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की जनता ने राजग को 25 सांसद दिए लेकिन वे राज्य के लिए न पैसा ला सके, न पानी। इतनी कल्याणकारी योजनाएं शायद ही किसी और राज्य में शुरू की गई होंगी। कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिए अनेक कदम उठाए हैं। खड़गे ने यह भी दावा किया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने 21 लाख किसानों का 16 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया है।
