Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Gajendra Singh Shekhawat request to CM Bhajanlal Shrma student union elections should be held in due time

'मैं उसी मार्ग से आता हूं,' गजेंद्र सिंह शेखावत बोले-जरूरी है छात्रसंघ चुनाव

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने कहा, लोकतंत्र की व्यवस्था के तहत छात्रसंघ चुनाव जरूरी हैं। मैं उसी मार्ग से आता हूं। गहलोत से लेकर रविंद्र सिंह भाटी तक से लेकर एक लंबी श्रृंखला है।

'मैं उसी मार्ग से आता हूं,' गजेंद्र सिंह शेखावत बोले-जरूरी है छात्रसंघ चुनाव
Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 4 Aug 2024 09:44 AM
share Share

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने कहा, लोकतंत्र की व्यवस्था के तहत छात्रसंघ चुनाव जरूरी हैं। मैं उसी मार्ग से आता हूं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर रविंद्र सिंह भाटी तक से लेकर एक पूरी लंबी श्रृंखला है। उन्होंने कहा, कितने ऐसे लोग हैं, जिन्होंने इस पाठशाला से सीख करके लोकतंत्र की इस व्यवस्था में अपनी भागीदारी निभाई है, इसलिए राजस्थान सरकार व मुख्यमंत्री से मेरा आग्रह रहेगा कि निश्चित ही छात्र संघ चुनाव समय पर कराए जाने चाहिए, वहीं, छात्रों को भी व्यवस्था के सुचारू संचालन में सहयोग करना चाहिए, जिससे छात्रसंघ चुनाव समय पर होते रहें।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने कहा, जनता की समस्याओं के निस्तारण के संबंध अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, पिछली बार भी निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा, अगर 20 लाख से ज्यादा मतदाता लगातार तीन बार चयन करें और आपको प्रतिनिधि चुनें तो निश्चित ही लोगों की अपेक्षाएं कुछ ज्यादा रहती हैं, इसलिए यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि मैं उन लोगों के लिए काम करूं।

केंद्रीय मंत्री ने जोधपुर के सर्किट हाउस में आमजन की समस्याएं सुनने के बाद मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं।  शेखावत ने दो टूक कहा, कांग्रेस सरकार ने पांच साल के दौरान केवल वादे ही किए, लेकिन जनता से जुड़ीं समस्याओं के निस्तारण के लिए धरातल पर कोई काम नहीं किया। सड़क, बिजली और चिकित्सा से जुड़ी समस्याएं बढ़ती रहीं। उन्होंने कहा, कांग्रेस की इन्हीं नाकामियों की वजह से प्रदेश की जनता ने बीजेपी को मौका दिया है और जनता को इस डबल इंजन की सरकार से अपेक्षाएं हैं। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। राहुल गांधी द्वारा ईडी की छपेमारी से संबंधित ट्वीट पर शेखावत ने कहा, सवाल सिर्फ राहुल गांधी का नहीं है, लेकिन मैं सिर्फ एक ही बात कहूंगा 'चोर की दाढ़ी में तिनका'। pra

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें