राजस्थान में आज से 40 लाख महिलाओं को फ्री मोबाइल वितरण, जयपुर में इन स्थानों पर लगेंगे शिविर
राजस्थान में आज से प्रदेश की 40 लाख महिलाओं को फ्री में मोबाइल का कार्य शुरू हो जाएगा। राहुल गांधी ने बांसवाड़ा दौरे पर स्मार्टफोन वितरित योजना का आगाज किया था। इसके लिए शिविर लगाए जाएंगे।

Indira Gandhi Smartphone Scheme: राजस्थान में आज से प्रदेश की 40 लाख महिलाओं को फ्री में मोबाइल का कार्य शुरू हो जाएगा। राहुल गांधी ने बांसवाड़ा दौरे पर स्मार्टफोन वितरित योजना का आगाज किया था। आज 10 अगस्त से गहलोत सरकार स्मार्टफोन बांटना शुरू करेगी। मुफ्त स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए महिलाओं को जन आधार कार्ड का उपयोग करना होगा तथा पहले चरण में सिर्फ 40 लाख महिलाओं को मुफ्त मोबाइल मिलेंगे। राजधानी जयपुर में फ्री स्मार्टफोन के लिए कुल 28 स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला मुख्यालय पर 6 और पंचायत समिति मुख्यालय पर 22 शिविर लगेंगे।
पहले चरण में इन्हें दिए जाएंगे
पहले चरण में कुल 40 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन दिए जाने हैं। इनमें भी अलग अलग फेज बनाए गए हैं। पहले फेज में उन चिरंजीवी परिवारों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे जिन परिवारों की बच्चियां सरकारी स्कूल की 10वीं या 12वीं कक्षा में अध्ययनरत है। या उच्च शिक्षण के लिए महाविद्यालय, आईटीआई या पॉलिटेक्निक संस्थानों में अध्ययन करने जाती है। इन्हें पहले फेज में स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।
दूसरे चरण में इन्हें दिए जाएंगे
दूसरे फेज में एकल नारी और पेंशन पाने वाली महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। साथ ही मनरेगा में वर्ष 2022-3 में 100 दिन काम करने वाले परिवार को प्राथमिकता दी जाएगी। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 दिन से ज्यादा काम पूरा करने वाले परिवारों को भी पहले चरण के दूसरे फेज में मुफ्त स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। स्मार्ट फोन देने का मुख्य आधार जन आधार कार्ड है। अगर आधार कार्ड की मुखिया महिला की मृत्यु हो चुकी है तो ऐसी स्थिति में मुखिया के 18 साल से बड़े बेटे बेटी को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।
जानिए मोबाइल लेने की प्रक्रिया
शिविर में आईजीएसवाई पोर्टल पर लाभार्थी का ई-केवाईसी किया जाएगा। पोर्टल पर लाभार्थी का जनाधार नम्बर डालकर उसके विवरणों को सत्यापित किया जायेगा, सत्यापित होने की दशा में लाभार्थी द्वारा अपने साथ लाये गये मोबाइल फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा। इसके बाद लाभार्थी के पैन कार्ड का विवरण आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज करने के बाद तीन प्रकार के फॉर्म प्रिंट करके उसे दिये जायेंगे। इसके बाद लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम का एवं डाटा प्लान का चयन करेगा। साथ ही मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर अपनी इच्छा अनुसार मोबाइल फोन का चयन करेगा. यहां राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6125 रुपये मोबाइल फोन के लिये और 675 रुपये सिम कार्ड मय इंटरनेट डाटा प्लान के लिये हस्तांतरित किए जाएंगे।
जनाधार कार्ड जरूरी
योजना के तहत चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को स्मार्टफोन मय इंटरनेट उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए जयपुर में कलेक्टर ने पूरी तैयारी कर ली है। जयपुर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि योजना के तहत जयपुर जिले में कुल 28 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।जयपुर जिला मुख्यालय पर 6 शिविर तो वहीं, 22 शिविरों का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थी को शिविर में आते समय अपने साथ अपना जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना आवश्यक होगा। अध्ययनरत छात्राएं अपने साथ आईडी कार्ड/एनरोलमेंट कार्ड, विधवा नारी को पीपीओ साथ लाने होंगे।
जयपुर में यहां होगा शिविरों का आयोजन
जयपुर में इन स्थानों पर शिविर आयोजित होगा। नगर निगम हैरिटेज वार्ड 1-30 चौगान स्टेडियम, गणगौरी बाजार, जयपुर, नगर निगम हैरिटेज वार्ड 31-54 सामुदायिक केन्द्र, लक्ष्मीनारायणपुरी, किशनपोल, जयपुर, नगर निगम हैरिटेज वार्ड 55-75 महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क, जयपुर, नगर निगम हैरिटेज वार्ड 75-100 लाल बहादुर शास्त्री, सामुदायिक भवन, राजा पार्क, जयपुर, नगर निगम ग्रेटर वार्ड 1-64 सामुदायिक भवन, सेक्टर-3, मालवीय नगर, जयपुर, नगर निगम ग्रेटर वार्ड 65-150 सामुदायिक भवन, हनुमान नगर विस्तार, वैशाली नगर, जयपुर में होगा।
पंचायत समिति शिविर आयोजन का स्थान
आमेर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लबाना, बस्सी पंचायत समिति, बस्सी, चाकसू राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय, चाकसू, दूदू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दूदू, गोवन्दिगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्याालय, चौमूं रेलवे स्टेशन, जालसू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालसू, जमवारामगढ़ नया ग्राम पंचायत भवन, जमवारामगढ़, झोटवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालवाड़, कोटपूतली राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटपूतली, पावटा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रागपुरा, फागी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फागी में होगा। इनके अलावा जोबनेर एसकेएन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोबनेर, सांभर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेड़ीराम, सांगानेर राजीव गांधी सेवा केन्द्र, मुहाना, शाहपुरा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शाहपुरा, विराटनगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, विराटनगर, आंधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आंधी, किशनगढ़-रेनवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचकोड़िया, कोटखावदा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटखावदा, माधोराजपुरा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोधोराजपुरा, मौजमाबाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मौजमाबाद, तुंगा तहसील परिसर, तुंगा में होगा।