Hindi Newsराजस्थान न्यूज़four children died due to drowning in the pond in Nagaur Rajasthan none knew how to swim

राजस्थान के नागौर में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, किसी को नहीं आता था तैरना

एक साथ चार बच्चों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर फैल हो गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया।

राजस्थान के नागौर में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, किसी को नहीं आता था तैरना
Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नागौरMon, 29 July 2024 08:34 AM
हमें फॉलो करें

राजस्थान के नागौर जिले में चार बच्चों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह केराप गांव की घटना है। चारों बच्चे रविवार की छुट्टी के दौरान तालाब के पास खेलने गए थे। इस दौरान वे नहाने के लिए तालाब में उतर गए। जानकारी के मुताबिक, चारों बच्चे तैरना नहीं जानते थे। ऐसे में गहरे तालाब में चारों डूब गए।

एक साथ चार बच्चों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर फैल हो गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान नागौर से एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई, जिसने रात करीब एक बजे दो बच्चों के शवों को ढूंढ निकाला। इसके करीब दो घंटे बाद दो अन्य बच्चों के शव भी पानी से निकाल लिए गए हैं, जिन्हें देर रात को ही डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।  

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें