ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जाॅनसन जयपुर को देखक हुए अभिभूत, आमेर-जयगढ़ का किया भ्रमण
ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जाॅनसन राजस्थान की राजधानी जयपुर के दौरे पर है। पूर्व पीएम ने आज जयपुर के आमेर और जयगढ़ का दौरा किया। ऐतिहासिक स्थलों को देखकर पूर्व पीएम अभिभूत हो गए।
Boris Johnson news: ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जाॅनसन राजस्थान की राजधानी जयपुर के दौरे पर है। पूर्व पीएम ने आज जयपुर के आमेर और जयगढ़ का दौरा किया। ऐतिहासिक स्थलों को देखकर पूर्व पीएम अभिभूत हो गए। बोरिस जाॅनसन ने आमेर और जयगढ़ के इतिहास की जानकारी भी ली। बता दें, बोरिस जाॅनसन ब्रिटेन के पूर्व पीएम रहे हैं। कुछ माह पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। एक नामी ग्रुप के कार्यक्रम में शामिल होने लिए पूर्व पीएम बोरिस जाॅनसन जयपुर आए।
एक निजी कार्यक्रम में हुए शामिल
उल्लेखनीय है कि बुधवार को आदित्य बिरला ग्रुप की ओर से होटल राजधानी जयपुर के होटल मैरियट में सालाना आमसभा आयोजित की गई। दो दिवसी कार्यक्रम के तहत आज गुरुवार को सीतापुरा स्थित जेईसीसी ग्रुप में ग्रुप का अवार्ड समारोह भी होगा। बोरिस जाॅनसन समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर आए। बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया था।
पीएम पद से दिया था इस्तीफा
बता दें चौतरफा विवादों में घिरने के बाद बोरिस जाॅनसन ने ब्रिटेन के पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी के अंदर बगावत के सुर काफी पहले से उठ रहे थे। करीब 50 सांसदों ने मोर्चा खोल दिया था। मजबूरन बोरिस जॉनसन को इस्तीफा देने का फैसला लेना पड़ा। ब्रिटेन सरकार में मंत्री अचानक पीएम बोरिस जॉनसन का साथ छोड़ने लगे थे। इस्तीफों की झड़ी लग गई। इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।