ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानफूड पैकेट्स, पानी की बोतलें, सैनिटाइजर... कोरोना के खौफ के बीच कुछ यूं कोटा से लौटे यूपी के छात्र

फूड पैकेट्स, पानी की बोतलें, सैनिटाइजर... कोरोना के खौफ के बीच कुछ यूं कोटा से लौटे यूपी के छात्र

कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश से 250 बसें शनिवार को राजस्थान के कोटा पहुंचीं। इसके बाद बच्चों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान सभी छात्रों को पानी की बोतलें, खाने...

फूड पैकेट्स, पानी की बोतलें, सैनिटाइजर... कोरोना के खौफ के बीच कुछ यूं कोटा से लौटे यूपी के छात्र
जयपुर, लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Apr 2020 10:00 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश से 250 बसें शनिवार को राजस्थान के कोटा पहुंचीं। इसके बाद बच्चों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान सभी छात्रों को पानी की बोतलें, खाने के पैकेट्स, मास्क, सैनिटाइजर आदि दिए गए।

कोटा के पीआरओ हरिओम गुर्जर ने आईएएनएस से कहा, 'लॉकडाउन की वजह से उत्तर प्रदेश से कोटा आकर विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे तकरीबन 9 हजार छात्रों को वापस भेजा गया है। इसके लिए कोचिंग सेंटरों के नजदीक छह पिकअप प्वॉइंट्स बनाए गए थे।' उन्होंने बताया कि एक बस में 30 छात्रों को बिठाया गया।

उन्होंने कहा, 'इन छात्रों को उनके जिले के अनुसार बसों में बिठाया गया। उदाहरण के तौर पर- सभी आगरा के रहने वाले छात्रों को एक बस में सवार किया गया। वहीं, मुजफ्फरनगर के छात्रों का एक अन्य बस में।' उन्होंने आगे कहा कि बसों में सवार होने से पहले सभी छात्रों की स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद ही उन्हें बस में बैठने की इजाजत दी गई। गुर्जर ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया कि अगर जरूरत होती है तो और बसों को भेजा जाएगा।

अखिलेश बोले- गरीबों को भी मंगाएं

उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पूछा है कि वहां भुखमरी का शिकार हो रहे गरीबों के लिए क्या योजना है? पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा, 'राजस्थान के कोटा में फंसे उप्र के विद्यार्थियों को वापस लाने की योजना का स्वागत है। लेकिन सवाल यह है कि अन्य राज्यों में भुखमरी का शिकार हो रहे अति निम्न आय वर्ग के गरीबों को वापस लाने की क्या योजना है और ये भी कि प्रदेश के तथाकथित नोडल अधिकारियों के मोबाइल मूक-मौन क्यों हैं?'

तेजस्वी ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की

वहीं, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने की योजना की प्रशंसा की है तथा इसी बहाने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा है। तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उप्र के मुख्यमंत्री का यह कदम सराहनीय है, लेकिन बिहार का क्या करें जहां हजारों छात्र कोटा के जिलाधिकारी से विशेष अनुमति लेकर आए, लेकिन बिहार सरकार ने उन्हें बिहार सीमा पर रोक प्रदेश में नहीं घुसने दिया? विद्यार्थी हो या अप्रवासी मजदूर, बिहार सरकार ने संकट में सभी को त्याग दिया है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें