बयाना विधायक ऋतु बनावत का फेक अश्लील फोटो वायरल, मामला दर्ज
राजस्थान में भरतपुर जिले की बयान विधायक डॉ. ऋतु बनावत का फोटो अश्लील फोटो के साथ गलत तरीके से जोड़कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
राजस्थान में भरतपुर जिले की बयान विधायक डॉ. ऋतु बनावत का फोटो अश्लील फोटो के साथ गलत तरीके से जोड़कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में विधायक बनावत ने बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है। साथ ही पुलिस प्रशासन से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने बुधवार को बताया कि हाल ही में एक फेसबुक पेज पर उनका फोटो अश्लील फोटो के साथ गलत तरीके से जोड़कर अपलोड किया गया है। इसकी जानकारी उनकी सोशल मीडिया टीम ने उन्हें दी। जिसके बाद विधायक ने इसके खिलाफ भरतपुर एसपी को लिखित शिकायत दी। शिकायत पर बयाना थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
विधायक बनावत ने बताया कि इस संबंध में वो सभी निर्दलीय विधायकों के साथ एडीजी क्राइम दिनेश एमएन से मिलीं। उन्होंने एडीजी क्राइम से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। विधायक बनावत ने कहा कि जब महिला विधायक के साथ ऐसी हरकत हो सकती है तो आम महिलाएं भला कैसे सुरक्षित रह पाएंगी।
बता दें विधायक बनावत के साथ यह दूसरी बार घटना हुई है। इससे पहले 17 जनवरी 2024 को विधायक का डीपफेक वीडियो वायरल कर दिया गया था। मामले में पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।