ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानकोरोना काल में लोगों की लापरवाही से राजस्थान सरकार के खाते में पहुंच गए पौने आठ करोड़ रुपए

कोरोना काल में लोगों की लापरवाही से राजस्थान सरकार के खाते में पहुंच गए पौने आठ करोड़ रुपए

कोरोना महामारी का संक्रमण पूरे देश में फैल रहा है। उसके बाद भी कई लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे है ऐसे में वे अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं साथ ही परिवार और समाज की जिंदगी से भी...

कोरोना काल में लोगों की लापरवाही से राजस्थान सरकार के खाते में पहुंच गए पौने आठ करोड़ रुपए
लाइव हिन्दुस्तान,राजस्थानThu, 27 Aug 2020 12:43 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना महामारी का संक्रमण पूरे देश में फैल रहा है। उसके बाद भी कई लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे है ऐसे में वे अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं साथ ही परिवार और समाज की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। राजस्थान में करोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे बचने के लिए प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता के साथ अन्य कई बातों का उल्लेख किया गया है। जिसको पालन किया जाना आवश्यक है। लेकिन देखने में आ रहा है कि लोग गाइडलाइन फ़ॉलो नहीं कर रहे हैं। जिससे कई लोगों ने कोरोना काल में लापरवाही कर सरकारी खजाना खूब भर दिया है। प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों से राजस्थान पुलिस ने साढ़े चार माह में पौने आठ करोड़ रुपए की राशि वसूली है। लोगों को समझाने के बाद भी नहीं वो नहीं माने और उन्हें जुर्माना भरना पड़ा है।
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने हाल ही में जिले वार आंकड़े जारी किए तो हकीक़त सामने आई है। 23 मार्च को लॉकडाउन करने के बाद प्रदेश में महामारी एक्ट लागू किया गया था। कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने एक गाइडलाइन जारी की थी। जिसमें सार्वजनिक स्थान पर मास्क या फेस कवर लगाना, 6 फीट की दूरी रखना, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना सहित कई हिदायतें दी गई थी। वहीं प्रदेश में 14 अगस्त तक पुलिस ने 5 लाख 13 हजार 420 चालान बनाए हैं। इन चालानों के माध्यम से 7 करोड़ 74 लाख 70 हजार 310 रुपए की राशि वसूल की गई है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना से 12 और मौत, पिछले 24 घंटों में 1345 नए मामले

आपको बता दें कि झालावाड़ जिले में पुलिस ने सबसे ज्यादा चालान काट कर सबसे ज्यादा जुर्माना वसूल किया है। वहीं दौसा जिले में सबसे कम चालान काटे गए है। दुकानदारों को भी बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान देना महंगा पड़ गया है। पुलिस दुकानदारों पर लगातार चालान कर रही है। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर भी पुलिस सख्ती दिखा रही है। पुलिस कोरोना गाईडलाइन की पालना को लेकर काफी सख्ती दिखा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें