राजस्थान में खेत में सो रहे किसान को आई कुछ गिरने की आवाज, उठकर देखा तो मिला करोड़ों का नशा
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमा पर चक्कर लगाते हुए ड्रोन या तो पाकिस्तानी तस्करों के नियंत्रण से बाहर हो गया या फिर नेटवर्क टूटने के कारण खेत में आकर गिर गया। जिसके बाद किसान ने BSF को सूचना दी।
राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में शनिवार को पाकिस्तान से हेरोइन का पैकेट गिराने भारतीय क्षेत्र में आया एक ड्रोन पाकिस्तानी तस्करों के नियंत्रण से बाहर होने के चलते एक खेत में गिर गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार ड्रोन के साथ एक बड़े आकार के पीले रंग के पैकेट में तीन किलोग्राम हेरोइन मिली है, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए है।
अनूपगढ़ जिला पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की विजेता सीमा चौकी के नजदीक चक 29-एपीडी किसान कालूराम का खेत है। कल रात कालूराम खेत में ही सोया था। तड़के करीब पौने चार बजे खेत में किसी वस्तु के गिरने की आवाज से उसकी नींद खुल गई। उसने देखा तो खेत में ड्रोन पड़ा गुआ था, जिसके साथ में पीले रंग का एक पैकेट बंधा था।
पुलिस ने बताया कि कालूराम ने इसकी सूचना नजदीक सीमा चौकी पर बीएसएफ को दी तो बल के अधिकारी एवं जवान खेत में आ गए। हेरोइन की खेप लेने आए भारतीय तस्करों को पकड़ने के लिये बीएसएफ ने तुरंत अनूपगढ़ में पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचना दी, जिस पर अनूपगढ़ पुलिस थाना समेत आसपास के सभी थानों की पुलिस को सतर्क कर दिया गया।
चक 29-एपीडी की ओर से अनूपगढ़ एवं आसपास के क्षेत्र में सभी मार्गों पर नाकाबंदी की गई, लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति पकड़ में नहीं आया। इसके साथ ही बीएसएफ के जवानों और खुफिया एजेंसियों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कहीं कोई और हेरोइन का पैकेट नहीं मिला।
पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार ड्रोन के साथ मिले पैकेट में तीन किलो हेरोइन मिली है, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 15 करोड़ रुपए आंका गया है। ड्रोन मेड इन चाइना है, जिसे साइंटिफिक विश्लेषण के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। बरामदगी के बाद बीएसएफ ने हेरोइन और ड्रोन अनूपगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में अज्ञात लोगों पर मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में अनूपगढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया है।
अनूपगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीमा पर चक्कर लगाते हुए ही पाकिस्तानी तस्करों के नियंत्रण से बाहर हो जाने अथवा नेटवर्क टूटने के कारण ड्रोन खेत में आकर गिर गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ड्रोन के हुक से हेरोइन का पैकेट मुक्त नहीं होने के कारण ही ड्रोन नीचे आ गिरा। पैकेट ड्रोन के हुक में ही अटका मिला है।