Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Dalit girl gang raped and murdered later burnt with acid dead body thrown into well in Karauli of Rajasthan

राजस्थान के करौली में दलित लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या; एसिड से जला कुएं में फेंका

राजस्थान के करौली में दलित लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने गैंगरेप के बाद युवती को एसिड से जलाकर मार डाला फिर लाश कुंए में फेंक दी।

Abhishek Mishra एएनआई, करौलीFri, 14 July 2023 08:34 AM
share Share

राजस्थान के करौली में हैवानियत भरी वारदात सामने आई है। 19 साल की दलित लड़की से गैंग रेप के बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। लाश पहचान में न आ सके, इसके लिए एसिड से जलाकर और फिर कुंए में फेंक दिया। मामला करौली के नदौती थाना क्षेत्र का है।

नादौती थाना के पुलिस अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि गुरुवार रात तकरीबन 9 बजे भीलपाड़ा के पास कुएं में लाश पड़ी होने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने लाश को बाहर निकाला। मामला गैंग रेप के बाद हत्या का है। शव की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मेडिकल रिपोर्ट्स आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की की लाश को एसिड से बुरी तरीके से क्षत-विक्षत किया गया है। गैंग रेप के बाद आरोपियों ने लड़की कि हत्या की और फिर तेजाब से जलाकर कुंए में लाश फेंककर फरार हो गए। शव के मेडिकल जांच और पोस्टमार्टम के लिए हिंडौन अस्पताल भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट्स के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के बारे में शिनाख्त लगानी शुरू कर दी है। उस इलाके में पुलिस चौकसी बढ़ाई गई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक आरोपियों के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर संदिग्ध आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें