ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानराजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 2666 पहुंची, चार की मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 2666 पहुंची, चार की मौत

राजस्थान में 82 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद यह संख्या बढकर आज 2666 पहुंच गयी तथा तीन लोगों की मौत हो गयी। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में 21,...

राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 2666 पहुंची, चार की मौत
एजेंसी,जयपुरFri, 01 May 2020 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान में 82 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद यह संख्या बढकर आज 2666 पहुंच गयी तथा तीन लोगों की मौत हो गयी। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में 21, ,अजमेर 11, जोधपुर में 35, कोटा में सात, चित्तौडगढ में सात, जोधपुर 35 एवं राजसमंद में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। 

इस बीच जयपुर में शास्त्रीनगर के रहने वाले 60 वषीर्य पुरूष तथा कांजी वालो का रास्ता निवासी 62 पुरूष तथा बीकानेर में बासोनी नगर की रहने वाली 26 वषीर्य महिला की मौत हो गई। विभाग के अनुसार राज्य में इन जानलेवा विषाणु से अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है।

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 161, अलवर में नौ, बांसवाडा में 66, बांरा एक, बाडमेंर में दो, भरतपुर में 111, भीलवाडा में 37, बीकानेर में 37, चित्तौडगढ में 26, चुरू में 14, दौसा 21, धौलपुर मे 12, डूंगरपुर में छह हनुमानगढ में 11, जयपुर में 928, जैसलमेर में 35, झालावाड 40, झुंझुनू में 42, जोधपुर में 545, करौली में तीन, कोटा में 204, नागौर में 118, पाली मे 12, प्रतापगढ में दो, राजसमंद दो, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे छह, टोंक में 134, उदयपुर में आठ पॉजिटिव मरीज सामने आये है। विभाग के अनुसार अब तक एक लाख आठ हजार 543 सैंपल लिए जिसमें से 2666 पॉजिटिव एक लाख 277 नेगेटिव तथा चार हजार 5624 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें