ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानराजस्थान चुनाव के बीच PM मोदी पर खड़गे की विवादित टिप्पणी, कह डाला 'झूठों का सरदार'

राजस्थान चुनाव के बीच PM मोदी पर खड़गे की विवादित टिप्पणी, कह डाला 'झूठों का सरदार'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है। खड़गे ने कहा कि 'मोदी जी, झूठों के सरदार बन गए हैं। जो बातें हमने नहीं कहीं, वो भी हमारे ऊपर थोप रहे हैं।' 

राजस्थान चुनाव के बीच PM मोदी पर खड़गे की विवादित टिप्पणी, कह डाला 'झूठों का सरदार'
Praveen Sharmaजयपुर। लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Nov 2023 11:54 AM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है। खड़गे ने कहा कि मोदी जी, झूठों के सरदार बन गए हैं। जो बातें हमने नहीं कहीं, वो भी हमारे ऊपर थोप रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को जयपुर में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करने के बाद यह बात कही। बता दें कि, बीते दिनों पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'मूर्खों का सरदार' बताया था।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, ''मोदी जी, झूठों के सरदार बन गए हैं। जो बातें हमने नहीं कहीं, वो भी हमारे ऊपर थोप रहे हैं। मैं मोदी के पिता को क्यों कुछ कहूंगा? मेरी तो खुद की मां और बहन आज से 75 साल पहले जलकर खाक हो गई थीं, सिर्फ मैं और मेरे पिता बचे थे। अब पीएम मोदी झूठ बोल कर मुझे बदनाम कर रहे हैं।''

LIVE : राजस्थान में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, किसानों और युवाओं पर खास फोकस; जानें क्या-क्या वादे 

खड़गे ने कहा कि हम जो वादे करते हैं उसे पूरा करते हैं। अगर कोई पार्टी घोषणापत्र में कही गई बातों का 90 फीसदी काम करती है तो यह राजस्थान और कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब मेरी मां-बहनें चूल्हे के सामने बैठ कर फूंकनी से फूंकती हैं और धुंआ आंखों में आता है ये मुझसे देखा नहीं जाता इसलिए मैं फ्री गैस सिलेंडर दूंगा। उन्होंने पहला गैस सिलेंडर फ्री में दिया बाद में उसे बढ़ाते-बढ़ाते 1150 रुपये का कर दिया। अब चुनाव आए जो 200 रुपये कम कर दिया। आपने पहले 450 का सिलेंडर 1150 का कर दिया। इतना पैसा निकालने के बाद आप हमें 200 दे रहे हैं। ये हमें बोलते हैं कि हम रेवड़ी बांट रहे हैं, फिर वोट लेने के लिए 5 किलो राशन दे रहे हैं इसे क्या कहें?

खड़गे ने कहा कि हमने केंद्र सरकार में रहते हुए मनरेगा, फूड सिक्योरिटी, RTI, एजुकेशन, हेल्थ मिशन जैसी जो गारंटी दी थी, उसे पूरा किया। उसी तरह राजस्थान में गहलोत जी ने नई-नई योजनाएं शुरू की हैं। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा की राशि पहले 25 लाख रुपये थी, उसकी राशि को बढ़ाकर अब 50 लाख रुपये तक कर दिया गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें