किरोड़ी लाल के धरने में शामिल हुए गहलोत के विधायक हरीश मीना, जानिए क्या बोले
राजस्थान में पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीना का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। बीजेपी सांसद के धरना स्थल पर आझ कांग्रेस विधायक हरीश मीना भी पहुंचे।

इस खबर को सुनें
राजस्थान में पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीना का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। बीजेपी सांसद के धरना स्थल पर आझ कांग्रेस विधायक हरीश मीना भी पहुंचे। इस मौके पर हरीश मीना ने कहा कि वह युवाओं के साथ है। किरोड़ी लाल की मांग का समर्थन करते है। राजधानी जयपुर के आगरा रोड पर चंद्र महल गार्डन के बाहर पांच दिन से खुले में सर्दी में धरने पर बैठे सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने चेतावनी दी है कि सरकार उनकी बात सुन नहीं रही है, तो धरना बढ़ाया जाएगा और बड़ी संख्या में बेरोजगारों और समर्थकों का धरना स्थल पर जमावड़ा लगाया जाएगा। बता दें इससे पहले शुक्रवार को उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी सहित कई नेता धरने पर पहुंचे थे।
धोखा देने का लगाया आरोप
सांसद मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ धोखा किया है। उन्होंने पेपर लीक प्रकरण में अधिकारियों और नेताओं को क्लीन चिट देकर पुलिस पर दबाव बनाया है। यही कारण है कि इस मामले में पुलिस अब तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। राजस्थान में 4 साल में 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। जिससे प्रदेश के 50 लाख से ज्यादा युवाओं के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। वहीं बाहरी राज्यों के बेरोजगार राजस्थान में सरकारी नौकरी पर लग रहे हैं, जिससे राजस्थान के युवाओं का हक छिन रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत युवाओं की परेशानी को भूलकर सिर्फ अपनी सरकार बचाने में लगे हुए हैं। ऐसे में जब तक प्रदेश के युवाओं की मांगे पूरी नहीं हो जाती है। मैं यही धरने पर बैठा रहूंगा।
पेपरलीक की सीबीआई से जांच की मांग
बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीना आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक भर्ती के पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। किरोड़ी लाल का आरोप है कि पेपर लीक में मंत्रियों और अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है। इसलिए पूरे मामले की सीबीआई से जांच करानी चाहिए। उनका यह भी कहना है कि जब तक राज्य सरकार सीबीआई जांच की मांग नहीं मानती है तब तक धरना जारी रहेगा।