कांग्रेस MLA बाबूलाल बैरवा बोले- दलित हूं, मंत्री परसादी लाल- महेश जोशी फटकार कर भगा देते हैं
राजस्थान में कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा ने गहलोत के मंत्री परसादी लाल मीना और महेश जोशी पर दलित होने की वजह से काम नहीं करने का आरोप लगाया है। बैरवा ने कहा कि दोनों मंत्री काम नहीं करते हैं।

इस खबर को सुनें
राजस्थान में कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा ने गहलोत के मंत्री परसादी लाल मीना और महेश जोशी पर दलित होने की वजह से काम नहीं करने का आरोप लगाया है। बैरवा ने कहा कि वो मंत्री परसादी लाल मीणा के पास 20 बार अपने काम को लेकर जा चुके हैं। मंत्री केवल पेपर रख लेते हैं और काम नहीं करते। बाबूलाल बैरवा ने कहा कि परसादी लाल मीणा न तो उनके क्षेत्र में पीएचसी, सीएचसी खोल रहे हैं न ही खाली पड़ी पोस्ट भर रहे हैं. लेकिन क्षेत्र की नर्स का बाड़मेर और जैसलमेर ट्रांसफर कर दिया जाता है. उन्होंने परसादी लाल मीणा के साथ ही मंत्री महेश जोशी पर भी काम नहीं करने के आरोप लगाए।
बोले- सीएम से कर चुके हैं शिकायत
बाबूलाल बैरवा ने कहा कि परसादी लाल मीणा की शिकायत वह मुख्यमंत्री से कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई भी नहीं हुई है। नाराज विधायक बाबूलाल बैरवा ने कहा कि मैं 4 बार का विधायक हूं लेकिन मुझसे जूनियर रहे मंत्री मेरा काम करने से इनकार करते हैं। उन्होंने कहा कि वो शेड्यूल कास्ट के हैं, इसलिए परसादी लाल मीणा उनके साथ ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि काम को लेकर बेटे को भेजा जो बोर्ड में उपाध्यक्ष है, उसे भी भगा दिया गया।
फटकार कर भगा देते हैं
मंत्री महेश जोशी को लेकर उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में 40 हैडपंप दिए गए, लेकिन उनके क्षेत्र में उन्होंने केवल 8 हैडपंप दिए। इसे हमने ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि मंत्री महेशी जोशी मेरा काम नहीं करते है। कठूमर में एक्सईएन का नया ऑफिस खोला है लेकिन स्टाफ नहीं लगा रहे। अपने ही मंत्रियों की शिकायत करने के बाद बाबूलाल बैरवा ने कहा कि राजस्थान में सरकार के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी नहीं है. लेकिन सचिन पायलट और अशोक गहलोत को एक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी को नुकसान होगा। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन सकती है लेकिन इसके लिए गहलोत और पायलट का एक होना जरूरी है।