ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानराजस्थान में BJP ने कांग्रेस को बताया महिला विरोधी, पार्टी ने यूं दिया जवाब

राजस्थान में BJP ने कांग्रेस को बताया महिला विरोधी, पार्टी ने यूं दिया जवाब

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, हम राजस्थान में सत्ता में हैं। हमारे पास काम का ट्रैक रिकॉर्ड है। हमने कड़ी मेहनत की है और उसी के आधार पर वोट मांग रहे हैं। बीजेपी के आरोप बेबुनियाद हैं।

राजस्थान में BJP ने कांग्रेस को बताया महिला विरोधी, पार्टी ने यूं दिया जवाब
Aditi SharmaANI,जयपुरMon, 20 Nov 2023 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध का मुद्दा काफी चर्चा में रहा। बीजेपी लगातार कांग्रेस को राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ने के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है। इस बीच अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इन आरोपों को जवाब दिया है। उन्होंने आकंड़ों के साथ बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, आंकड़े सच बोलते हैं, और बीजेपी आज तक आंकड़ों को झुठला नहीं पाई है

उन्होंने कहा, हकीकत ये है कि राजस्थान में बलात्कार के लिए सजा का प्रतिशत 48 फीसदी है और राष्ट्रीय औसत केवल 28 प्रतिशत है। राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के लिए सजा का प्रतिशत 45 प्रतिशत है, और राष्ट्रीय औसत 26 प्रतिशत है। इसके अलावा  महिलाओं पर अत्याचार के मामलों में सजा लंबित रहने का प्रतिशत राजस्थान में 9 फीसदी है राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 31 फीसदी है।

हमारे पास काम का ट्रैक रिकॉर्ड- सुप्रिया श्रीनेत

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, हम राजस्थान में सत्ता में हैं। हमारे पास काम का ट्रैक रिकॉर्ड है। हमने कड़ी मेहनत की है और उसी के आधार पर वोट मांग रहे हैं। राजस्थान सरकार ने अशोक गहलोत के नेतृत्व ने बेहतरीन काम किया है। बीजेपी नेता यहां आकर तुष्टीकरण करते हैं और बेबुनियाद आरोप लगाते हैं।

बता दें, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के पाली में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए उसे महिला विरोधी बताया था. पीएम मोदी ने कहा था कि महिला विरोधी कांग्रेस कभी महिलाओं का कल्याण और सुरक्षा नहीं कर सकती। कांग्रेस ने राजस्थान को महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर 1 बना दिया है।

उन्होंने आगे कहा, जब से महिलाओं को आरक्षण देने वाला कानून 'नारीशक्ति वंदन अधिनियम' पारित हुआ है, तब से इन्होंने महिलाओं के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है। घमंडिया गठबंधन के नेताओं ने बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणियां हमारी माताओं-बहनों के लिए की हैं। यही कांग्रेस का असली चेहरा है, जिसे राजस्थान के लोग पहचान गए हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें