कोटा में राम बारात के दौरान सांप्रदायिक तनाव; डीजे बंद कराने को लेकर बवाल, लाठीचार्ज
राजस्थान के कोटा जिले के कैथून कस्बे में शुक्रवार को राम बारात निकालने के दौरान बवाल हो गया। राम बारात में शामिल लोगों का आरोप है कि किसी ने डीजे बंद कराने के लिए वायर और लैपटॉप तोड़ दिया।
राजस्थान के कोटा जिले के कैथून कस्बे में शुक्रवार को उस समय हंगामा हो गया। जब राम बारात निकालने के दौरान राम बारात पर पीछे से हमला हो गया। राम बारात में शामिल लोगों का आरोप है की किसी ने डीजे बंद करवाकर वायर तोड़ दिए और लैपटॉप भी तोड़ दिया। इसके बाद गुस्साए लोग थाने के बाहर जमा हो गए और समुदाय विशेष पर मारपीट, तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितिर-बितिर करने के लिए लाठीचार्ज किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले को संभाला...
डीजे बंद कराने को लेकर बवाल
ग्रामीण एसपी करण शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कस्बे में राम बारात निकाली जा रही थी। राम बारात मंदिर के सामने से होकर निकल रही थी। उसी दौरान मस्जिद में नमाज होने लगी। इसी दौरान डीजे बंद करने की बात को लेकर विवाद हो गया। किसी ने डीजे के वायर निकाल दिए। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कस्बे में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने एतिहात के तौर पर जवानों की तैनाती की है। साथ ही संदिग्धों और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
राम बारात पर हमले का आरोप
कैथून कस्बे में होली के अवसर पर 7 दिन का मेला लगता है। इस बार मेले में रामलीला का भी आयोजन किया गया था। राम बारात संकट मोचन हनुमान मंदिर से रवाना हुई थी। इसको 2 किलोमीटर की दूरी तय कर कृषि मंडी नहर तक पहुंचना था। राम बारात में शामिल लोगों का कहना है कि जिस समय बारात मस्जिद के सामने से निकल रही थी। उस दौरान नमाज नहीं हो रही थी। आयोजकों ने डीजे भी बंद कर दिए थे। लेकिन जैसे ही मस्जिद क्रॉस हुई तो उपद्रवी तत्वों ने पीछे से राम बारात पर हमला कर दिया।
मची भगदड़, महिलाएं घायल
राम बारात पर हमले के बाद भगदड़ मच गई। घटना में कुछ महिलाओं को चोटें भी आई हैं। विश्व हिंदू परिषद के सह प्रांत मंत्री योगेश रेनवाल ने कहा कि राम बारात के श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज करना निंदनीय है। प्रशासन ने यदि निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की तो कैथून कस्बे को बंद कराया जाएगा। राम बारात पर हुए इस हमले को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
रिपोर्ट- योगेन्द्र महावर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।