CM Gehlot all party meeting Compensation of 50 lakhs to kanhaiyalal family appealed not to give provocative or furious speech सीएम गहलोत की सर्वदलीय बैठक: पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा, भड़काऊ या उग्र भाषण न देने की अपील की, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़CM Gehlot all party meeting Compensation of 50 lakhs to kanhaiyalal family appealed not to give provocative or furious speech

सीएम गहलोत की सर्वदलीय बैठक: पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा, भड़काऊ या उग्र भाषण न देने की अपील की

उदयपुर की घटना धार्मिक नहीं, बल्कि आतंकी घटना है। अपराधियों के तार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से मिले है। राज्य सरकार द्वारा बिना विलंब अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी।

लाइव हिंदुस्तान उदयपुर Wed, 29 June 2022 11:00 PM
share Share
Follow Us on
सीएम गहलोत की सर्वदलीय बैठक: पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा, भड़काऊ या उग्र भाषण न देने की अपील की

राजस्थान के अशोक गहलोत ने बुधवार को सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों से शांति बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राजस्थान साम्प्रदायिक सौहार्द और शांतिपूर्ण प्रदेश रहा है। यहां की गौरवशाली सांझी परम्परा को कायम रखना हम सभी की अहम जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना धार्मिक नहीं, बल्कि आतंकी घटना है। अपराधियों के तार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से मिले है। राज्य सरकार द्वारा बिना विलंब अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी। हम सभी को एकजुट होकर शांतिपूर्वक तरीके से ऐसी घटनाओं की निंदा करनी चाहिए।

गहलोत ने कहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मामला दर्ज किया है। जांच में राजस्थान एसओजी और एटीएस पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने राजस्थान पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस टीम ने त्वरित गिरफ्तारी कर उदाहरण पेश किया है। उन्होंने भीम में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की घटना की निंदा की।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाया कि जिस तरह पोक्सो एक्ट के कई प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को सजा दिलाई, उसी तरह उदयपुर सहित अन्य मामलों में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक श्री कन्हैयालाल के परिवार के साथ पूरे प्रदेशवासी खड़े है। आश्रित परिवार को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

शांति बनाए रखने में राजस्थान बन रहा उदाहरण
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि दलों के प्रतिनिधि अपने बूथ लेवल कार्यकताओं को शांति बनाए रखने का संदेश दे। हम सभी को शांति कायम कर देश में राजस्थान का उदाहरण पेश करना चाहिए। उन्होंने साइबर क्राइम रोकने, सोशल मीडिया पर कंटंेट पर निगरानी रखने और मजबूत साइबर इंटेलिजेंस व्यवस्था बनाने का सुझाव दिया।

प्रदेशवासी संकल्पबद्ध होकर सौहार्दपूर्ण विरासत को सहेजे
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अमानवीय घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। अब प्रदेशवासी संकल्पबद्ध होकर राज्य की सौहार्दपूर्ण विरासत को सहेजने के लिए आगे आए। राजनैतिक दलों का दायित्व है कि ऐसे समय में राजनीति नहीं करें, सरकार के साथ मजबूती और मुस्तैदी के साथ खड़े रहें।

शांति कायम रखें, अपराधियों को मिलेगी कठोर सजा
गृह राज्यमंत्री श्री राजेंद्र सिंह यादव ने प्रदेशवासियों से शांति कायम रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों को एकजुट होकर प्रदेशवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करनी चाहिए। उदयपुर घटना में शामिल सभी अपराधियों को कठोर सजा दिलवाई जाएगी।

घटना किसी धर्म, जाति व समुदाय से जुड़ी नहीं है
राष्ट्रीय लोकदल के प्रतिनिधि व तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि इस आंतकी घटना को किसी भी जाति, धर्म या समुदाय से जोड़कर ना देखा जाए। प्रदेश में पहली बार ऐसी घटना हुई है। राजनैतिक दलों का दायित्व बनता है कि ऐसी स्थिति में राज्य सरकार के साथ मिलकर एकजुटता का संदेश दें। सीपीआई (एम) के प्रतिनिधि श्री बलवान पूनिया ने कहा कि पार्टी ऐसी आतंकी हरकत की कड़ी निंदा करती है। संविधान को कुचलने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

सभी दलों का रहेगा सहयोग
भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि व पूर्व मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान पुलिस ने अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की है। सरकार को इन्हें शीघ्र सजा दिलाकर राजस्थान को मॉडल स्टेट बनाने के प्रयास करने चाहिए, तभी प्रदेश में अपराध रूकेगा। इसमें सभी दलों का सहयोग रहेगा। विधायक श्री संयम लोढ़ा ने कहा कि घटना के तुरंत बाद सरकार ने एसआईटी गठित की। राजस्थान पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें घटनाओं की उत्पत्ति को रोकना होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर भाईचारे का संदेश देने की अपील की। विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने मामले की घोर निंदा करने के साथ राजस्थान पुलिस टीम का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि घटना के दूसरे दिन प्रदेश में शांति बनी रही। आगे भी हम सभी को जिम्मेदारी निभाते हुए शांति बनाए रखनी है।

साम्प्रदायिक उन्माद को रोकना सभी की जिम्मेदारी
किसान महापंचायत के प्रतिनिधि श्री रामपाल जाट ने कहा कि ऐसी घटनाएं पूरे देश के लिए बड़ी चुनौती है। ऐसे में हमारा दायित्व है कि इनसे उत्पन्न होने वाले सांप्रदायिक उन्माद को रोका जाए। अपराधियों में दंड का भय होना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी से विधायक श्री रामलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों से सोशल मीडिया पर रोष के बजाय सद्भाव बनाए रखने से संबंधित पोस्ट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हकदार को न्याय और गुनहगारों को सजा मिलनी चाहिए।

सौहार्द कायम करने की अपील
सीपीआई (एम) के प्रदेश सचिव श्री अमराराम ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदेश में इस हृदय विदारक घटना की भर्त्सना करते है। अपराधियों को जल्द सजा दिलाकर पूरे देश में राजस्थान का उदाहरण पेश करना चाहिए, तभी अपराधियों में भय पैदा होगा। सीपीआई के सचिव श्री नरेंद्र आचार्य ने सौहार्द कायम करने की अपील करते हुए कहा कि राजस्थान सांप्रदायिक सौहार्द के लिए प्रसिद्ध है। ऐसी घटनाओं में अपराधियों को त्वरित सजा दिलवाकर एक मिसाल पेश की जाए, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

पुलिस महानिदेशक श्री एम.एल. लाठर ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण दोनों अपराधियों को घटना के चार घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही, इस षडयंत्र में शामिल चार अन्य अपराधियों को भी हिरासत में लेकर उनके खिलाफ धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के तुरन्त बाद पुलिस और प्रशासन की सतर्कता से प्रदेश में शांति भंग की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर संभागीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक की बैठक कर प्रदेशभर में धारा-144, नेटबंदी व उदयपुर में कर्फ्यू लगाने के त्वरित निर्णय लिए गए, जिससे शांति व्यवस्था बनी रही। बैठक में मुख्य सचिव श्री उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक श्री एम.एल. लाठर, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री अभय कुमार सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक उच्चाधिकारी मौजूद थे