सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल वागड़े से की मुलाकात, क्या है सियासी मायने
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से मुलाकात की है। सीएम ने खुद यह जानकारी दी है। इस मुलाकात के सियासी जानकार इस मुलाकात के अलग-अलग सियासी मायने निकाल रहे है।
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से मुलाकात की है। सियासी जानकार इस मुलाकात के अलग-अलग सियासी मायने निकाल रहे है। माना जा रहा है कि राजस्थान में उपचुनाव से पहले मंत्रिमंडल फेरबदल विस्तार हो सकता है। खुद मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की और आपदा प्रबंधन को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी है। इसके अलावा राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भी. चर्चा हुई है। हालांकि, दोनों के बीच इसे शिष्टाचार मुलाक़ात बताया जा रहा है लेकिन माना जा रहा है कि इस मुलाक़ात में राजस्थान के कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई है।
सियासी जानकारों का कहना है कि उप चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। पार्टी के वरिष्ठ विधायकों को जगह मिल सकती है। इसके अलावा राजनीतिक नियुक्तियां भी की जा सकती है। कुछ दिनों पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि किरोड़ी लाल की जगह किसी अन्य विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि, अटकलें यह भी है कि किरोड़ी लाल की वापसी हो सकती है।
इसके साथ छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी भाजपा एक्शन मोड़ में है। पहले बीजेपी के पास उप चुनाव में खोने के लिए कुछ भी नहीं था, क्योंकि जिन विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होने है, वे कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की सीटें है। लेकिन अब बीजेपी विधायक अमृत लाल मीणा के निधन होने की वजह से बीजेपी नेता यह नहीं कह सकते हैं कि उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। क्योंकि सलूंबर सीट पर बीजेपी का कब्जा था। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा एक दो दिनों में दिल्ली जा सकते हैं। इस दौरे के दौरान CM की कई अहम मुद्दों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा होने की संभावना है।