Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Churu News: Bolero camper full of school children overturned in Churu 2 dead 29 children injured

चूरू में स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो कैंपर पलटी, 2 की मौत, 29 बच्चे घायल

राजस्थान के चूरू जिले में शिक्षक की रिटायरमेंट पार्टी में जा रहे स्कूली बच्चों से भरी कैंपर पलट गई। हादसे में एक बच्चे समेत 2 की मौत हो गई। 29 बच्चे घायल हैं। इनमें से 3 गंभीर घायलों रेफर किया है।

चूरू में स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो कैंपर पलटी, 2 की मौत, 29 बच्चे घायल
Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 31 July 2024 12:46 PM
हमें फॉलो करें

राजस्थान के चूरू जिले में शिक्षक की रिटायरमेंट पार्टी में जा रहे स्कूली बच्चों से भरी कैंपर पलट गई। हादसे में एक बच्चे समेत 2 लोगों की मौत हो गई। 29 बच्चे घायल हैं। इनमें से 3 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसा बुधवार दोपहर करीब 1 बजे चूरू जिले के तारानगर थाना में हुआ।तारानगर डीएसपी मीनाक्षी ने बताया हादसे में मरने वालों में एक 12 वर्षीय छात्र आदित्य मेघसर और लीलकी गांव निवासी ग्रामीण 50 वर्षीय कृष्ण मीणा हैं, जबकि अन्य 29 छात्र घायल हैं। इनमें से करीब 6 बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हई है।

गाड़ी में 31 छात्र और ग्रामीणों को लेकर सरकारी स्कूल के शिक्षक भागुराम मेघवाल मेघसर स्थित सरकारी स्कूल से अपने गांव धीरवास बड़ा रिटायरमेंट की पार्टी में सभी को ले जा रहे थे। इस दौरान नाथों की ढाणी के पास गाड़ी पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को तारानगर के सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।

आधा दर्जन छात्रों की हालत गंभीर

 यहां से पांच बच्चों और दो ग्रामीणों की गंभीर स्थिति के चलते उन्हें चूरू के भरतिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर कलेक्टर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि 6 से 7 सवारियों को बैठाने वाली गाड़ी में 31 से ज्यादा लोगों को सवार कर लाया जा रहा था। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें