Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Chittorgarh News: Horrific road accident in Nimbahera Rajasthan 5 of the same family died

राजस्थान के निंबाहेड़ा में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 की मौत

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार देरा रात यह हादसा हुआ। निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ फोरलेन पर यह हादसा हुआ।

राजस्थान के निंबाहेड़ा में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 की मौत
Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 7 Aug 2024 01:55 AM
share Share

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार देरा रात यह हादसा हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची है। निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ फोरलेन पर यह हादसा हुआ। मामला निंबाहेड़ा के पास भावलिया का है। मृतक बाइक सवार की पहचान सुरेश निवासी केसरपुरा थाना शंभूपुरा के रूप में हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची है।दो महिलाओं सहित पांच लोगों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। बताया जा रहा कि एक ही बाइक पर सवार होकर ये सभी 6 लोग जा रहे थे। हादसे में एक बच्चे को छोड़ सभी की जान चली गई। हादसे के बाद सड़क पर मृतकों के क्षत-विक्षत शव बिखर गए। भावलिया के पास चित्तौड़गढ़- निम्बाहेड़ा नेशनल हाइवे के पास की घटना बताई जा रही है। सूचना पर निम्बाहेड़ा सदर थाना जाब्ता मौके पर पहुंच गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक देर रात को निम्बाहेड़ा सदर पुलिस थाना क्षेत्र के निम्बाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर भावलिया के पास बाईक पर दो मासूम समेत 6 लोग सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल हैं।  टक्कर के दौरान एक मासूम उछल कर दूर जा गिरा जिससे उसकी जान बच गई। घायल बच्ची का इलाज निम्बाहेड़ा जिला अस्पताल में चल रहा है।

मृतक बाइक सवार की पहचान चित्तौड़गढ़ के शम्भूपरा पुलिस थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव निवासी सुरेश के रूप में हुई। वहीं बाकी अन्य मृतक भी इसी के परिवार के लोग बताए जाए रहे हैं।  घटना स्थल पर हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने पांचों के क्षत विक्षत शवों को लोडिंग टेम्पो में रखवाकर कर निम्बाहेड़ा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें